मेरठः हड्डी रोग क्लीनिक की आड़ में चल रहा था भ्रूण लिंग परीक्षण का धंधा,ऐसी खुली पोल

शनिवार को सोनीपत व स्थानीय स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मिलकर छापेमारी करते हुए छह लोगों को हिरासत में लिया है। इनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जा रहा है।

Update:2019-01-05 17:30 IST

मेरठ: यूपी के मेरठ जिला मुख्यालय से करीब 25 किमी दूर मवाना थाने के पास हड्डी रोगों के क्लीनिक की आड़ में चल रहे भ्रूण लिंग परीक्षण के धंधे का आज भंडाफोड़ हो गया। शनिवार को सोनीपत व स्थानीय स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मिलकर छापेमारी करते हुए छह लोगों को हिरासत में लिया है। इनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जा रहा है।

पुलिस क्षेत्राधिकारी पकंज कुमार सिंह ने बताया कि आज दोपहर सोनीपत की डिप्टी सीएमओ, डॉ. ए गीता व मेरठ के एसीएमओ प्रवीण गौतम की संयुक्त टीम ने छापा मारा। सोनीपत की डिप्टी सीएमओ, डॉ. ए गीता ने बताया कि कई दिनों से क्लीनिक की रेकी की जा रही थी। मिथ्या ग्राहक के रूप में एक महिला को लिंग परीक्षण के लिए वहां भेजा गया।

वहां मिले चिकित्सक अरविंद पटोलिया ने 10 हजार रुपयों की मांग की। टीम ने आरोपितों को रंगेहाथ पकड़ लिया। मौके से काफी सामान बरामद किया गया है। पुलिस क्षेत्राधिकारी के अनुसार घटना के संबंध मेंआरोपी अभियुक्तों के खिलाफ तहरीर दी जा रही है।

ये भी पढ़े ... बॉलीवुड फिल्म इश्कनामा में नजर आएगी मेरठ की ये एक्ट्रेस

 

Tags:    

Similar News