बारिश से हाल बेहाल: तालाब में तब्दील हुआ गांव, डूबे घर

पिछले कई घंटों तक लगातार हुई जोरदार बारिश ने कई गांवों को तालाब में तब्दील कर दिया है। शामली और थानाभवन इलाके के कई गांवों में तीन-तीन फीट तक पानी भर गया है।

Update:2017-08-24 14:21 IST

शामली: पिछले कई घंटों तक लगातार हुई जोरदार बारिश ने कई गांवों को तालाब में तब्दील कर दिया है। शामली और थानाभवन इलाके के कई गांवों में तीन-तीन फीट तक पानी भर गया है। शामली के गांव तलवा माजरा के मकानों में पानी घुसने से ग्रामीणों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। गांव में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए है।

गांव से बाहर आने का रास्ता बंद

- भारी बारिश के चलते कई जगह रेलवे के अंडरपासों में 15 फीट तक पानी भरा हुआ है।

- अंडरपासों में पानी भर जाने से सिलावर, हींड, नॉजल, थानाभवन कस्बे सहित आधा दर्जन गांवो का रोड से लिंक टूट गया है।

- गांव से बहार आने जाने के लिए कोई दूसरा रास्ता नही बचा है।

ऊपर की तस्वीर बारिश का तांडव बयान कर रही है। इसमें साफ देखा जा सकता है कैसे शामली के गांव तलवा माजरा व सिक्का,सिलावर,आदि गांवों को बारिश ने तालाब में तब्दील कर दिया है। लोगों की खाद्द्य सामग्री तक भीगकर खराब हो गई है। जिसके कारण उनके सामने भुखमरी जैसी भयंकर समस्या सामने आ खड़ी हुई है।

क्या बोले स्थानीय लोग?

- इस पुरे मामले मे तलवा माजरा के निवासी मिथिलेश और राजेंद्र ने बताया कि भारी बारिश के कारण उनके घरों मे 5 - 5 फिट पानी भर गया है। इसके चलते घर मे रखी खाद्द्य सामग्री पानी मे नष्ट होगई है।

- घर मे रखा सारा सामान पानी मे डूबा हुआ है। अब उन्हें भूखा मारना पड़ रहा है।

- जब इसकी शिकायत लेखपाल और ग्राम प्रधान से की तो उन्होंने मदद करने और पानी निकलवाने की एवज मे रिश्वत की डिमांड की है।

Tags:    

Similar News