नेताओं के इशारे पर हो रही गांजा तस्करी, वांछित चल रहा मालिक

झाँसी के मऊरानीपुर क्षेत्र में ट्रक और डंपर में 10 क्विंटल गांजा लादकर लाया गया था। इसे ओडिशा के संबलपुर से रायपुर के रास्ते होकर झाँसी ले गए थे।;

Update:2020-06-10 13:52 IST
gaanja taskari

झाँसी। मऊरानीपुर में पकड़े गए गांजा खेप के मामले में भाजपा और कांग्रेस नेताओं के नाम प्रकाश में आ रहे हैं। इनमें कांग्रेस का पार्षद पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया है और उसे जेल भेजा जा चुका हैं। यही नहीं, गौरव गेस्ट हाउस का संचालक फरार चल रहा है। दोनों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस ने दबिश दी मगर सत्तादल नेताओं के इशारे पर पुलिस बैकफुट पर आ गई हैं। इस पूरे प्रकरण में सत्तादल से जुड़ा एक नेता भी शामिल हैं। उधर, यह गैंग पूरे बुंदेलखंड में गांजा सप्लाई करता है।

मालूम हो कि 28 मई को लखनऊ से आई एसटीएफ की टीम ने मऊरानीपुर पुलिस के साथ मिलकर उड़ीसा से ट्रक और डंपर में छुपाकर लाया जा रहा गांजा मऊरानीपुर के खंदियन चौराहा के पास से बरामद किया गया था। इसकी कीमत दो करोड़ आंकी गई थी। इस मामले में रायपुर के कैलाश नगर निवासी संजय कुमार, देवरिया छोटेलाल, बिहार के गोपालगंज निवासी विनोद सिंह व उड़ीसा निवासी शंकर उर्फ विक्रम को गिरफ्तार किया गया था। इनके पास से दस कुंतल गांजा बरामद किया गया था।

मुंबई पुलिस में अब तक 1908 लोग कोरोना संक्रमित, 905 ठीक हुए और 21 की मौत

ट्रॉली के नीचे था तहखाना

गांजे की तस्करी के लिए तस्करों ने डंपर को अपने ढंग से बनवा रखा था। देखने में डंपर की ट्रॉली सामान्य ट्रॉली की तरह नजर आ रही थी, लेकिन उसके नीचे एक अन्य ट्रॉली बनवा रखी थी, जो ऊपर की ट्राली के उठने के बाद ही नजर आती थी। इसी नीचे वाली तहखानानुमा ट्राली में ही गांजा भरा हुआ था। बगैर डंपर में भर कर लाए जा रहे गांजे को पकड़ना किसी के भी आसान नहीं था।

12 हजार में खरीदकर 20 हजार रुपये में बेचते

झाँसी के मऊरानीपुर क्षेत्र में ट्रक और डंपर में 10 क्विंटल गांजा लादकर लाया गया था। इसे ओडिशा के संबलपुर से रायपुर के रास्ते होकर झाँसी ले गए थे।उड़ीसा से करीब 10 से 12 हजार रुपये प्रति किलो गांजा खरीदकर उसे बुंदेलखंड में 15 से 20 हजार रुपये प्रति किलो के हिसाब से बेचा जा रहा था। स्थानीय तस्कर 20 से 25 हजार रुपये प्रति किलो के हिसाब से गांजे की फुटकर बिक्री करते थे। गेस्ट हाउस के संचालक समेत अन्य के बारे में तलाश की जा रही हैं।

सूरन उग आए हैं बरसात होते ही मेरे गार्डेन में, आपने देखे क्या

पकड़ा गया गांजा तस्कर कांग्रेस का था पार्षद

बताते हैं कि वीरगांव के कैलाश नगर के कांग्रेसी पार्षद संजय कुमार को एसटीएफ ने पकड़ा था। इसकी सूचना छतीसगढ़ के कांग्रेसियों को पता चली तो उन्होंने उसे पार्टी से निष्कासित कर दिया है। संजय कुमार काफी दिनों से गांजा की तस्करी कर रहा है। संजय का नेटवर्क मऊरानीपुर में रहने वाले सत्तादल से जुड़े नेताओं से हैं। इन्हें के इशारे पर गांजा की खेप झाँसी लाई गई थी।

गेस्ट हाउस मालिक लिए हो रही थी तस्करी

सूत्रों का कहना है कि आरोपियों ने मऊरानीपुर निवासी गौरव गेस्ट हाउस के मालिक राजेन्द्र सर्राफ उर्फ राजू चीपा के लिए मादक पदार्थ की तस्करी करने की बात स्वीकार की है। बताते हैं कि यह तस्कर झाँसी, मोंठ, दतिया, निवाड़ी समेत अन्य स्थानों पर सप्लाई करते हैं। इनमें मोंठ, चिरगांव, शिवाजी नगर समेत अन्य स्थान भी शामिल है। इसमें सत्तादल से जुड़े दो नेता भी शामिल है। इनमें एक शराब माफिया भी है। इसकी पुलिस ने तलाश शुरु कर दी है।

रिपोर्टर - बी के कुशवाहा, झाँसी

पेट्रोल-डीजल की बढ़ी कीमत: लगातार चौथे दिन हुआ उछाल, जानें अपने शहर में कीमत

 

Tags:    

Similar News