अपना दल पर प्रतिबंध को लेकर हाईकोर्ट ने चुनाव आयोग से मांगा जवाब

Update: 2016-03-09 17:12 GMT

लखनऊ: हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने केंद्रीय चुनाव आयोग से अपना दल के खिलाफ दिए गए आदेश पर जवाब मांगा है। कोर्ट ने यह आदेश अपना दल की राष्ट्रीय अध्यक्ष कृष्णा पटेल की रिट याचिका पर पारित किया है। कोर्ट ने अपना दल की अनुप्रिया पटेल को भी नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।

केंद्रीय चुनाव आयोग ने पार्टी में लगाए हैं प्रतिबंध

-कृष्णा पटेल और अनुप्रिया पटेल में पार्टी के अध्यक्ष पद को लेकर काफी समय से तकरार चल रही है।

-अनुप्रिया पटेल की अर्जी पर केंद्रीय चुनाव आयोग ने आदेश पारित किए थे।

-आयोग ने पार्टी पर तमाम प्रतिबंध लगाए हैं।

-प्रतिबंध के कारण पार्टी को चुनाव लड़ने में दिक्कत आ रही है।

पार्टी ने दिया तर्क

-पार्टी की ओर से तर्क दिया गया कि चुनाव आयोग के प्रतिबंध पार्टी की मान्यता को समाप्त करने के बराबर है।

-याची के वकील का तर्क था कि जनप्रतिनिधि कानून के तहत पार्टी का रजिस्ट्रेशन हुआ है।

-पार्टी के अंदरूनी विवाद पर चुनाव आयोग धारा 29 के तहत कार्यवाही कर सकता है।

-चुनाव आयोग किसी उचित नियम कानून के तहत एक्शन भी ले सकता है।

-आयोग ने पार्टी की सदस्यता समाप्त नहीं की है।

-लेकिन, कड़े प्रतिबंधों के चलते पार्टी के अधिकार छीन लिए हैं।

मामले की सुनवाई 4 हफ्ते बाद

-केंद्रीय चुनाव आयोग के वकील ने इस प्रकरण में अपना पक्ष रखने के लिए कोर्ट से समय मागा है।

-कोर्ट में मामले की अगली सुनवाई 4 हफ्ते बाद होगी।

Tags:    

Similar News