अयोध्या आतंकी हमलाः16 अप्रैल तक टला फैसला,5 गवाहों को किया तलब

Update:2016-04-12 12:40 IST

इलाहाबाद: राम जन्मभूमि में 2005 में हुए आतंकी हमले के 5 गुनहगारों पर आज कोर्ट का फैसला आना था, लेकिन कोर्ट ने दोबारा गवाही के लिए 16 अप्रैल की डेट तय की है। स्पेशल जज ने मामले में 5 गवाहों तलब किया है।

क्या था मामला?

-अयोध्या के रामजन्म भूमि परिसर में 5 जुलाई 2005 को 5 आतंकवादियों ने हमला किया था।

-आतंकियों के पास अत्याधुनिक हथियार रॉकेट लांचर और ग्रेनेड थे।

-सुरक्षाबलों की सतर्कता के कारण आतंकी अपने मंसूबे में कामयाब नहीं हो सके थे।

-राम जन्मभूमि स्थल पर पहुंचने से पहले ही सुरक्षा बलों ने करीब डेढ़ घंटे तक चली मुठभेड़ के पांचो आतंकियों को मार गिराया था।

-घटना में दो निर्दोष लोगों की जाने भी चली गईं थी और करीब आधा दर्जन सुरक्षाकर्मी घायल हुए थे।

-इस हमले की जांच में असलहों की सप्लाई करने और उनकी मदद करने वाले पांच आतंकियों का नाम सामने आया था।

-पांचों आतंकी आसिफ इकबाल,मोहम्मद नसीम,मुहम्मद अजीज,शकील अहमद और डॉक्टर इरफ़ान को अरेस्ट कर जेल भेज दिया गया था।

-साल 2006 में हाई कोर्ट के आदेश पर पांचों आतंकवादियों को फैजाबाद जेल से इलाहाबाद के नैनी जेल भेज दिया गया था

-इसकी सुनवाई विशेष न्यायाधीश द्वारा नैनी सेंट्रल जेल में ही की गई।

इस आतंकवादी घटना में 51 गवाहों और आतंकियों की गवाही होने के बाद सजा के फैसले की 21 मार्च को मुकर्रर किया गया था, लेकिन सुनवाई टल कर 29 मार्च हो गई थी। नैनी जेल पहुंचे न्यायधीश ने फैसले को सुरक्षित करते हुए इसकी तारीख 12 अप्रैल लगा दी थी।

Tags:    

Similar News