Lucknow: हिंदी उर्दू साहित्य अवार्ड समिति गोल्डन जुबिली समारोह, घरौंदा' का होगा विमोचन

Lucknow: हिंदी उर्दू साहित्य अवार्ड समिति का दो दिवसीय गोल्डन जुबली समारोह पांच और छह नवम्बर को होगा।

Newstrack :  Network
Update: 2022-11-01 11:15 GMT

घरौंदा’ का होगा विमोचन 

Lucknow: हिंदी उर्दू साहित्य अवार्ड समिति (Hindi Urdu Literature Award Committee) का दो दिवसीय गोल्डन जुबली समारोह (Golden Jubilee Celebrations) पांच और छह नवम्बर को होगा। पहले दिन पांच नवम्बर की शाम होटल क्लार्क अवध में प्रो.शारिब रुदौलवी की अध्यक्षता में अतहर नबी की हिन्दी और उर्दू दो भाषाओं में अलग-अलग छपी पुस्तक 'घरौंदा' का लोकार्पण उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, गीतकार समीर और अभिनेता रजा मुराद करेंगे।

इस शाम साहित्यिक चर्चा में शायर मंजर भोपाली भी होंगे। इसके बाद उस्ताद मासूम सैयद खान की शागिर्द और मुम्बई की मशहूर गायिका पूजा गायतोंडे का सूफी और गजल गायन कार्यक्रम का आकर्षण होगा। दूसरे दिन प्रसिद्ध नाटक 'हब्बा खातून' का मंचन होगा।


ये रचनाकार करते रहे हैं शिरकत

स्वर्ण जयंती समारोह के बारे में कमेटी के महासचिव अतहर नबी ने बताया कि देश-प्रदेश की गंगा-जमुनी संस्कृति, हिन्दी-उर्दू के भाषायी गौरव, दोनों भाषाओं के शीर्षस्थ और प्रमुख साहित्यकारों के संग ही युवा रचनाकारों को प्रोत्साहित और सम्मानित करने का कार्य बराबर करती आ रही है। कमेटी के अंतर्राष्ट्रीय आयोजनों में कनाडा, अमेरिका, कतर, बहरीन, यूके, अरब, पाकिस्तान, रूस, उजबेकिस्तान जैसे अन्य अनेक देशों के इफ़्तिख़ार आरिफ़, अशफ़ाक़ हुसैन, जावेद दानिश, आग़ा सोहैल, आरिफ नक़वी, अहमद फ़राज़, फ़ैज़ अहमद फ़ैज़, फहमीदा रियाज़ जैसे अनेक विद्वानों के संग भारतीय रचनाकारों में अली सरदार जाफरी, शम्सुर्रहमान फारूकी, गोपीचंद नारंग, फिराक गोरखपुरी, जोगिंदरपाल, राही मासूम रजा, रामलाल, बशेशर प्रदीप, डॉ. सादिक, निदा फाजली, फ़ुजैल जाफरी, कमर रईस एवं जाने-माने मनोवैज्ञानिक डॉ.मजरूह सुल्तानपुरी, कैफ़ी आज़मी, साहिर लुधियानवी, हसन कमाल जैसे रचनाकार शिरकत करते रहे हैं।


शख्सियत 'हब्बा खातून' पर नाटक का होगा मंचन

कमेटी के कवि सम्मेलन और मुशायरे अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर सराहे जाते रहे हैं। उन्होंने बताया समारोह के दूसरे दिन छह नवम्बर को कला मण्डपम प्रेक्षागृह कैसरबाग में कश्मीर की जून के नाम से भी प्रसिद्ध रही शख्सियत 'हब्बा खातून' पर नाटक का मंचन होगा। नौशाद संगीत डेवलपमेण्ट सोसायटी की ओर से काजल सूरी के निर्देशन में दिल्ली के सुविख्यात कलाकारों का दल यह मंचन प्रस्तुत करेगा।

Tags:    

Similar News