रामलीला पंडाल में हिन्दू वाहिनी का हंगामा और तोड़फोड़, मंच छोड़ कर भागीं बार बालाएं

हिन्दू वाहिनी के 30-35 युवक डांस के दौरान रामलीला मैदान में चल रहे संगीत कार्यक्रम में घुस गए और तोड़फोड़ के साथ हंगामा किया। वाहिनी के लोगों ने पंडाल में बैठे लोगों को उठा दिया। इसके बाद युवकों ने पंडाल में लगी कुर्सियां फेंकनी शुरू कर दीं। युवकों के हंगामे में प्लास्टिक की दर्जनों कुर्सियां टूट गईं।

Update: 2016-10-03 08:19 GMT

फ़िरोज़ाबाद: रविवार रात हिन्दू वाहिनी के करीब दो दर्जन युवक रामलीला मैदान में चल रहे संगीत कार्यक्रम में घुस गए और तोड़फोड़ के साथ हंगामा किया। यहां दिन में रामलीला और रात में संगीत कार्यक्रम होता है। युवकों ने कहा कि संस्कृति को दूषित करने वाले कार्यक्रम वे नहीं होने देंगे। रामलीला और डांस का आयोजन रामलीला कमेटी की देखरेख में ही होता है.

यह भी पढ़ें...VIDEO: बार बालाओं संग पुलिसवालों के ठुमके, डांसर्स का खींचा दुपट्टा

युवकों का हंगामा

-फिरोजाबाद में हर साल नवरात्र में रामलीला और संगीत के कार्यक्रमों का आयोजन होता है।

-दिन भर लीलाओं का दौर चलता है, तो रात में डांस पार्टी में बार बालाएं संगीत की धुनों पर लोगों का मनोरंजन करती हैं।

-हालांकि, जिला प्रशासन ने अश्लील डांस पर प्रतिबंध लगा रखा है, फिर भी कई बार लोगों की मांग पर बार बालाएं तेज धुनों पर फूहड़ डांस करने पर भी मजबूर होती रही हैं।

-रविवार रात हिन्दू वाहिनी के 30-35 युवक डांस के दौरान रामलीला मैदान में चल रहे संगीत कार्यक्रम में घुस गए और तोड़फोड़ के साथ हंगामा किया।

यह भी पढ़ें...VIDEO: अंबेडकर जयंती पर बार बालाओं ने लगाए ठुमके, जमकर बरसे नोट

पंडाल में तोड़फोड़

-सिर पर केसरिया कपडा लपेटे इन युवकों ने डांस के आयोजन को संस्कृति के खिलाफ बताया।

-मंच के सामने पड़ी सैकड़ों कुर्सियों पर बैठे लोगों को वाहिनी के लोगों ने उठा दिया।

-इसके बाद हिंदू वाहिनी के युवकों ने जय श्री राम ने नारे लगाते हुए पंडाल में लगी कुर्सियां फेंकनी शुरू कर दीं।

-युवकों के हंगामे में प्लास्टिक की दर्जनों कुर्सियां टूट गईं।

यह भी पढ़ें...VIDEO: देखिए बहन जी! अंबेडकर के सामने BSP नेताओं ने बार बाला को नचाया

बालाओं ने मंच छोड़ा

-युवकों के हंगामे के दौरान मंच पर मौजूद बार बालाएं सहमी हुई खड़ी रहीं।

-इसके बाद युवक मंच पर चढ़ गए तो बार बालाएं डर से मंच छोड़ कर मंच से भाग खड़ी हुईं।

-बाद में इन युवकों ने मंच पर चढ़ कर भाषण दिया और कार्यक्रम दोबारा न करने की चेतावनी दी।

यह भी पढ़ें...सीतापुर:महमूदाबाद में अम्बेडकर जयंती पर मंच पर बार बाला ने लगाए ठुमके

वाहिनी की धमकी

-युवकों ने कहा कि वे पहले ही प्रशासन को ज्ञापन देकर यहां संस्कृति विरोधी कार्यक्रम न होने देने की चेतावनी दे चुके थे।

-लगभग 45 मिनट तक चले इस सारे हंगामे के दौरान पुलिस रामलीला परिसर में नहीं आई।

-यहां तक कि हंगामा और तोड़फोड़ करने के बाद युवक धमकी देकर चले गए कि अब डांस का आयोजन नहीं होगा।

-प्रशासन सारे मामले पर चुप्पी साधे हुए है और प्रतिक्रिया देने से या किसी कार्रवाई के बारे में बोलने से इनकार कर रहा है।

आगे स्लाइड्स में देखिए कुछ और फोटोज...

Tags:    

Similar News