बाराबंकी: बाराबंकी जिले की एसडीएम (सदर) नीलम यादव ने केडी सिंह बाबू स्टेडियम में मॉर्निंग वॉक के दौरान खिलाड़ियों की गेंद लग जाने की वजह से तानाशाही रवैया अपना लिया। एसडीएम ने न सिर्फ मैदान में पानी भरवाया, बल्कि गेट पर ताला भी लगवा दिया। इतना ही नहीं, उन्होंने मेन गेट पर एक पुलिसकर्मी भी तैनात कर दिया, जिससे कोई जबरदस्ती स्टेडियम में प्रवेश न कर सके। एसडीएम की इस तानाशाही के खिलाफ लोगों का गुस्सा फूट पड़ा।
एसडीएम के फैसले से गुस्से में लोग
-एसडीएम के इस फैसले के खिलाफ लोगों में काफी आक्रोश देखने को मिला।
-लोगों ने स्टेडियम के गेट पर एसडीएम के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए जमकर नारेबाजी की।
-लोगों ने आरोप लगाते हुए कहा है कि एसडीएम ने खुद को गेंद लगने की शिकायत डीएम से की थी।
-डीएम ने ही क्रीड़ा अधिकारी को यह सब करने का आदेश सुनाया है।
हर महीने 200 रुपए जमा करने के बाद ही मिलेगी एंट्री
-स्टेडियम की सुरक्षा व्यवस्था देखते हुए ये कदम जिलाधिकारी ने उठाया है।
-अब स्टेडियम में एंट्री करने के लिए हर महीने 200 रुपए जमा करने होंगे।
-मैदान में प्रैक्टिस और दौड़ लगाने वाले छात्रों का कहना कि वो इतने रुपए कहां से लाएंगे?
नीचे की तस्वीर में देखिए, स्टेडियम के मेन गेट पर प्रदर्शन करते लोग...