बरेली: सिर्फ एचआईवी पॉजिटिव होने के कारण ससुराल वालों ने अपने ही दामाद की हत्या कर दी। ससुराल वालों ने मौत को सामान्य बताया लेकिन युवक के परिजनों ने मौत पर शक जाहीर करते हुए शव का पोस्टमार्टम कराया, तो हत्या का राज खुल गया।
क्या है मामला ?
-घटना बरेली के भोजीपुरा के गांव अट्टा पट्टी की है।
-40 साल का मुकेश (बदला हुआ नाम) अपने ससुराल में रहता था।
-मुकेश एचआईवी पॉजिटिव था।
-उसने इसके बारे में अपने ससुराल वालों को नहीं बताया था।
-जब ससुराल वालों को इस बात की जानकारी हुई तो उन्होने मुकेश की हत्या कर दी।
ससुराल वालों ने कहा- सामान्य मौत
-मंगलवार को मुकेश का शव घर के एक कमरे में मिला था।
-शव मिलने के बाद ससुराल वालों ने इसकी सूचना पुलिस को नहीं दी।
-शव के अंतिम संस्कार की तैयारियां शुरू कर दी।
-सूचना मिलने पर मुकेश के परिजन भी मौके पर पहुंच गए।
-ससुराल वालों ने कहा कि मुकेश की मौत सामान्य परिस्थितियों में हुई।
-लेकिन मुकेश के परिवार वालों ने मौत पर शक जताया, और थाने में शिकायत दर्ज कराई।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में आया सच
-मौके पर पहुंची पुलिस ने जब पोस्टमार्टम कराया तो हत्या का राज खुल गया।
-पोस्टमार्टम रेपोर्ट्स में मुकेश का गला दबाकर उसे मारने की बात सामने आई है।
-भोजीपुरा इंस्पेक्टर जे पी यादव ने बताया कि शव के शरीर पर चोट के निशान भी थे।