Live | Amit Shah UP Visit: 'देश का लोकतंत्र नहीं, आपका परिवार खतरे में है'...गांधी परिवार पर अमित शाह का वार

Amit Shah UP Visit: अमित शाह ने कौशांबी और आजमगढ़ की सभी में कांग्रेस पार्टी पर जोरदार हमला बोला। इस दौरान उन्होंने यूपी सीएम की तारीफ की। कहा, 'उत्तर प्रदेश आज योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में विकास की राह पर चल पड़ा है। पीएम मोदी यहीं काशी से सांसद हैं। उन्होंने बड़ी योजनाओं को प्रदेश में उतारा।';

Update:2023-04-07 18:13 IST
गृहमंत्री अमित शाह और सीएम योगी आजमगढ़ में (सोशल मीडिया)

Amit Shah UP Visit: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने शुक्रवार (07 अप्रैल) को उत्तर प्रदेश के कौशांबी और आजमगढ़ का दौरा किया। गृहमंत्री ने इस दौरान 'कौशांबी उत्सव-2023' का उद्घाटन किया। इसके अलावा अमित शाह ने कौशांबी में करीब 612 करोड़ रुपए योजनाओं की सौगात दी। जिनमें ज्यादातर योजनाएं दलित उत्थान और दलित बस्तियों के लिए समर्पित बताई जा रही हैं। वहीं, आजमगढ़ में 4,567 करोड़ रुपयों की कई परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया। इस दौरान गृह मंत्री अमित शाह के साथ प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ मौजूद रहे।

Tags:    

Similar News