गोरखपुर में पुलिसकर्मी की ईमानदारी, चौकी इंचार्ज ने लौटाया लाखों रुपए भरा बैग
यूं तो यूपी पुलिस अपनी कड़क और सख्त छवि के चलते काफी बदनाम है। लेकिन कभी कभी इसका अच्छा रूप भी देखने को मिल जाता है। गोरखपुर के
गोरखपुर: यूं तो यूपी पुलिस अपनी कड़क और सख्त छवि के चलते काफी बदनाम है। लेकिन कभी कभी इसका अच्छा रूप भी देखने को मिल जाता है। गोरखपुर के चिलुवाताल थाना क्षेत्र में भी पुलिस का एक ईमानदार रूप देखने को मिला। जहां चेकिंग के दौरान पैसों भरा बैग मिलने पर पुलिस ने उसे उसके मालिक तक पहुंचा दिया।
ये है मामला:
- शहर के बरगदवा चौकी पर पुलिस गाड़ियों की चेकिंग कर रही थी।
- चेकिंग के दौरान मैहर गोल्ड सिमेन्ट के डिलर जय प्रकाश और संदिप कुमार कलेक्शन कर के आ रहे थे।
- तभी बरगदवा चौराहे पर गाड़ी का पेपर दिखाने के चक्कर मे वो अपना बैग वहीँ छोड़ आए थे।
बरगदवा चौकी इंचार्ज चौकी पर आए और बैग को अपने कब्जे में लेकर उसकी तलाशी करने लगे। तालाशी के दौरान बैग मे एक लाख चौतीस हजार रुपए मिले।
- कुछ देर बाद बैग की खोज में जयप्रकाश और संदीप कुमार वापस बरगदवा चौकी पहुंचे।
- चौकी इंचार्ज अवधेश कुमार उपाध्याय ने काफी जाचं पड़ताल के बाद बैग वापस उन्हें वापस कर दिया।