Kannauj News: आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर भीषण हादसा, सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी के 5 डॉक्टरों की मौत

Kannauj News: हादसा बुधवार तड़के चार बजे के आसपास हुआ। सड़क हादसे में मौत के शिकार बने डॉ. अनिरुद्ध वर्मा, डॉ. संतोष कुमार मौर्य, डॉ.जयवीर सिंह, डॉ अरुण कुमार, डॉ. नरदेव की पहचान हुई है। ये सभी डाक्टर पीजी कर रहे थे।;

Update:2024-11-27 07:38 IST

Kannauj News (PIc: Newstrack)

Kannauj News: आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर कन्नौज के पासा भीषण सड़क हादसा हो गया जिसमें सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी के 5 डॉक्टरों की दर्दनाक मौत हो गई। यह हादसा उस समय हुआ जब सभी लखनऊ से एक शादी समारोह से शामिल होने के बाद वापस लौट रहे थे। हादसा बुधवार तड़के तीन बजे के आसपास हुआ। सड़क हादसे में मौत के शिकार बने डॉ. अनिरुद्ध वर्मा, डॉ. संतोष कुमार मौर्य, डॉ.जयवीर सिंह, डॉ. अरुण कुमार, डॉ. नरदेव की पहचान हुई है। ये सभी डाक्टर पीजी कर रहे थे। हादसे में कार सवार एक पीजी स्टूडेंट गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

कन्नौज में लखनऊ आगरा एक्सप्रेसवे पर एक सड़क हादसा हुआ। जिसमें सैफई मेडिकल कॉलेज के 5 पीजी स्टूडेंट की मौत हो गई तो वही एक गंभीर रूप से घायल हो गया। बताया जा रहा है कि सभी कार सवार लखनऊ से एक शादी समारोह से वापस सैफई जा रहे थे कि इसी दौरान रात 3ः00 बजे कन्नौज के तिर्वा एरिया पर स्कार्पियो कार डिवाइडर से टकराकर दूसरे लेन पर आ गई और एक ट्रक से टकरा गई ।

बताते चलें कि सैफई मेडिकल कॉलेज के पांच पीजी स्टूडेंट लखनऊ में एक शादी समारोह में गए हुए थे जहां से वह वापस सैफई आ रहे थे की इसी बीच रात 3ः00 बजे के आसपास कन्नौज के तिर्वा एरिया में उनकी स्कार्पियो कार डिवाइडर से टकराकर दूसरे लेने पर आ गई और सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गई जिसमें पांच लोगों की मौत हो गई जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया जिसको सैफई के मेडिकल कॉलेज में रेफर कर दिया गया।


बोले डॉक्टर

मामले में तिर्वा मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर सीपी पाल ने बताया कि यूपीडा की गाड़ी से 6 लोग यहां ले आए गए थे जिनमें पांच की मौत हो चुकी थी, एक गंभीर रूप से घायल था। यह सभी सैफई मेडिकल कॉलेज के पीजी के स्टूडेंट थे।

यूपीडा ने दी यह जानकारी

जानकारी के अनुसार सुबह 3ः43 पर कन्ट्रोल रुम से सूचना मिली की लखनऊ आगरा एक्सप्रेसवे के किलोमीटर संख्या 196 आगरा से लखनऊ पर एक्सीडेंट कॉर्पोरेट हुआ है। सूचना पर मौके पर पहुंचकर पाया कि स्कार्पियो यूपी 80 एचबी 0703 का एक्सीडेंट हुआ है जो कि से आगरा जा रही थी। नींद आ जाने के कारण डिवाइडर तोड़ कर आगरा से लखनऊ साइड में आ गई। इसी दौरान आगरा की तरफ से आ रहे ट्रक नंबर आरजे 09 सीडी 3455 से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी, जिसमे अनिरुद्ध वर्मा पुत्र पवन कुमार वर्मा निवासी ए-5 राधा विहार एक्सटेंशन कमला नगर आगरा सहित पांच लोगों की मृत्यु हो गई है। एक व्यक्ति गंभीर घायल है उनके पारिवारीजन को सूचना दे दी गई है। घायल को मेडिकल कालेज मे भर्ती करा दिया गया है। शवों को मोर्चरी पर रखा गया है। ज्ञात हुआ है कि सभी 5 मृतक डाक्टर हैं। उपरोक्त घायलों में जयवीर का इलाज चल रहा है शेष को डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

यह हुए हादसे के शिकार

1.जयवीर सिंह पुत्र करण सिंह निवासी 9बी 568 फेस टू मझोला योजना नंबर चार बुद्ध विहार मुरादाबाद । (गम्भीर घायल इलाज चल रहा है।)

2 अनिरुद्ध वर्मा पुत्र पवन कुमार वर्मा उम्र 29 वर्ष निवासी ए-5 राधा विहार एक्सटेंशन कमला नगर आगरा। (मृतक)

3.संतोष कुमार मौर्य पुत्र जीत नारायण मौर्य निवासी राजपुरा भाग 3 भदोही संत रविदास नगर हाल पता टाइप 2 ब्लॉक 306 न्यू कैंपस रिम्स सैफई। (मृतक)

4.अरुण कुमार पुत्र अंगद लाल तेरा मल मोतीपुर कन्नौज (मृतक )

5.नरदेव पुत्र राम लखन गंगवार निवासी बायपास रोड नजदीक श्याम चरण स्कूल नवाबगंज बरेली (मृतक)

6- एक व्यक्ति अज्ञात (मृतक)

Tags:    

Similar News