होटल अग्निकांड: सात मौतों के जिम्मेदार ये बड़े आईपीएस और पीसीएस अफसर
राजधानी लखनऊ के नाका इलाके में पिछले साल दो होटलों में हुए अग्निकांड मामले की रिपोर्ट एडीजी जोन राजीव कृष्णा ने शासन को सौंप दी है। करीब सैकड़ों पन्नों की इस रिपोर्ट में एक आईपीएस, एक पीसीएस अफसर समेट 30 इंजीनियर और कर्मचारियों को दोषी ठहराया गया हैं।
लखनऊ : राजधानी लखनऊ के नाका इलाके में पिछले साल दो होटलों में हुए अग्निकांड मामले की रिपोर्ट एडीजी जोन राजीव कृष्णा ने शासन को सौंप दी है। करीब सैकड़ों पन्नों की इस रिपोर्ट में एक आईपीएस, एक पीसीएस अफसर समेट 30 इंजीनियर और कर्मचारियों को दोषी ठहराया गया हैं। शासन के पास रिपोर्ट पहुंचते ही एलडीए में हड़कंप मच गया।
यह भी देखें... इस दिन से शुरु होगी भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा, पढ़िए इसकी पूरी कथा
एडीजी जोन राजीव कृष्णा की तरफ से सौंपी गई जांच रिपोर्ट में 28 इंजीनियरों और कर्मचारियों के अलावा जिन अफसरों के नाम हैं उनमें अंबेडकर नगर जिले के डीएम राकेश कुमार मिश्रा और पीसीएस वीरेन्द्र पाण्डेय भी दोषी पाए गये हैं। जांच अधिकारी ने इन सभी के खिलाफ कार्रवाई की कोशिश की है।
ये था मामला...
19 जून 2018 को चारबाग इलाके के नाका में स्थित होटल एसएसजे इंटरनेशनल और विराट में भीषण आग लग गई थी, जिसमें सात लोगों की मौत हो गई थी। मामले को लेकर सीएम योगी ने कड़ी नाराजगी जताते हुए जांच के आदेश दिए थें। मामले की जांच प्रमुख सचिव गृह ने एडीजी जोन राजीव कृष्णा को सौंपी थी। इसके साथ ही एलडीए में चल रहे अवैध निर्माण खेल का भी खुलासा किया।