लाजवाब! स्वच्छता अभियान की जागरूकता के लिए 140 किमी. लंबी मानव श्रृंखला
स्वच्छता अभियान को जनजागरण का रूप देते हुए सोनभद्र जिले में पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार निर्धारित 130 किलोमीटर लंबी स्वच्छता मानव श्रृंखला को पीछे छोड़ते हुए लोगों ने 140 किलोमीटर लंबी मानव श्रृंखला बनाकर कीर्तिमान स्थापित करने का प्रयास किया।
सोनभद्र: स्वच्छता अभियान को जनजागरण का रूप देते हुए सोनभद्र जिले में निर्धारित 130 किलोमीटर लंबी स्वच्छता मानव श्रृंखला को पीछे छोड़ते हुए लोगों ने 140 किलोमीटर लंबी मानव श्रृंखला बनाकर कीर्तिमान स्थापित करने का प्रयास किया।
मानव श्रृंखला में स्कूली बच्चों से लेकर आम जनमानस ही नहीं, बल्कि सोनभद्र जिले की प्रभारी मंत्री अर्चना पांडेय, जिलाधिकारी , पुलिस अधीक्षक, साधु संतों समेत लगभग चार लाख लोगों ने स्वच्छता की शपथ लेकर इसमें भाग लिया।
प्रभारी मंत्री अर्चना पांडेय ने इसे एक बड़ी उपलब्धि बताते हुए समस्त लोगों का आभार व्यक्त किया।
जिलाधिकारी प्रमोद कुमार उपाध्याय ने बताया कि 130 के लक्ष्य से आगे बढ़कर 140 किलोमीटर की यह श्रृंखला स्कूली बच्चों, उनके अभिभावकों और अध्यापकों के साथ सोनभद्र के लोगों के सहयोग से सफल हुआ है जो नाडिया पश्चिम बंगाल के 123 किलोमीटर के रिकार्ड से ज्यादा है।
मानव श्रृंखला में भाग ले रहे उत्साही बच्चों का मानना था कि सोनभद्र से यह जागरूकता का संदेश पूरे विश्व मे देने के लिए हमने मानव श्रींखला में भाग लिया और यह निश्चित तौर पर पूरे विश्व में फैलेगा।
मानव श्रृंखला में अलख जगा रहे साधु संतों ने बताया कि धर्म जाती से ऊपर उठकर जिलाधिकारी का यह स्वच्छता के प्रति प्रयास समाज को एक सूत्र में बांधने का कार्य है ।