दहेज़ के पैसे ना मिलने पर लड़के ने तोड़ी शादी, SMS के जरिए बोला .... तलाक तलाक तलाक
दादरी कोतवाली क्षेत्र में दहेज में पांच लाख रूपए ना मिलने पर एक युवक ने अपनी पत्नी को एसएमएस के जरिए तलाक दे दिया। तलाक का मैसेज लड़की के पिता के फोन पर भेजा गया था। एक
नोएडा :दादरी कोतवाली क्षेत्र में दहेज में पांच लाख रूपए ना मिलने पर एक युवक ने अपनी पत्नी को एसएमएस के जरिए तलाक दे दिया। तलाक का मैसेज लड़की के पिता के फोन पर भेजा गया था। एक महीने पहले ही दोनों की शादी हुई थी। लड़की के परिजनों ने लड़के पक्ष के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। आरोपी पक्ष अभी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है।
1 अप्रैल को हुई थी शादी
- लड़की का नाम सलमा है, जो दादरी की रहने वाली है।
- उसकी शादी 1 अप्रैल 2०17 को गुरुग्राम के एक युवक आजाद से हुई थी।
- आरोप है कि लड़के पक्ष ने आजाद की सरकारी नौकरी बताई थी। लेकिन, शादी के कुछ समय बाद ही इस कहानी का भंडाफोड़ हो गया।
- लड़की वालों को पता चला कि आजाद किसी प्राइवेट कंपनी में काम करता है। सलमा ने खोजबीन की तो आजाद ने उसे धमका कर चुप करा दिया।
- इसके बाद से सलमा के साथ मारपीट होने लगी।
लड़के पक्ष ने की पांच लाख रुपए की डिमांड
- लड़के वालों ने सलमा को अपने पिता से पांच लाख रूपए लाने को कहा।
- सलमा के इनकार करने पर आजाद ने उसे दादरी स्टेशन लाकर छोड़ दिया।
- बाद में लड़की के पिता के मोबाइल पर तलाक -तलाक- तलाक का मैसेज आया।
- पीड़ित लड़की पक्ष ने इस मामले की दादरी कोतवाली में रिपोर्ट कराई है। पुलिस ने सेक्शन धारा ए 498इ, 323 के तहत मुकदमा दर्ज किया है।
कई बार हो चुकी पंचायत
मोबाइल फोन से तलाक भेजने के मामले में ससुराल व मायके पक्ष दोनों के बीच कई बार पंचायत भी हो चुकी है। आरोप है कि ससुराल पक्ष के लोग पंचायत के सामने तो मान जाते है। लेकिन बाद में फिर मुकर जाते है। सलमा के पिता हकीम इकबाल ने बताया कि निकाह के दौरान हैसियत से ज्यादा दहेज दिया गया था।
मुख्यमंत्री से करेंगे शिकायत
पीड़ित पिता ने कहा कि एक माह बीतने के बाद भी पुलिस ने कार्यवाही नहीं की है। इस मामले में वह अब मुख्यमंत्री योगी से शिकायत करेंगे। वहीं, दादरी कोतवाली प्रभारी संजय कुमार त्यागी ने बताया कि आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए दबिश दी जा रही है। जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी।