पत्नी ने पति से कहा प्रेमी के बिना नहीं रह पाऊंगी, पढ़िये फिर आगे क्या हुआ

एक पति ने पत्नी की उसके प्रेमी से शादी कराकर मिशाल पेश की है। महिला के पति व ससुराल पक्ष के लोग बहु की शादी में बाराती बने और ससुराल पक्ष के लोग बैंड बाजे की धुन पर जमकर डांस किया। इसके साथ ही पूरे रीती रिवाज के साथ पति ने पत्नी;

Update:2018-05-30 19:26 IST
पत्नी ने पति से कहा प्रेमी के बिना नहीं रह पाऊंगी, पढ़िये फिर आगे क्या हुआ

कानपुर: एक पति ने पत्नी की उसके प्रेमी से शादी कराकर मिशाल पेश की है। महिला के पति व ससुराल पक्ष के लोग बहु की शादी में बाराती बने और ससुराल पक्ष के लोग बैंड बाजे की धुन पर जमकर डांस किया। इसके साथ ही पूरे रीती रिवाज के साथ पति ने पत्नी की उसके प्रेमी के साथ विदाई भी की। लेकिन विदाई के बाद पति फूट-फूट कर रोया तब परिवार के सदस्यों ने उसे दिलासा दिलाकर शांत कराया। पति के इस कदम की पूरे शहर में प्रशंसा हो रही है।

पत्नी ने पति से कहा प्रेमी के बिना नहीं रह पाऊंगी, पढ़िये फिर आगे क्या हुआ

ये है पूरी कहानी

चकेरी थाना क्षेत्र स्थित सनिगंवा में रहने वाले सचित उर्फ़ गोलू गुप्ता प्राइवेट नौकरी करते है। गोलू गुप्ता की शादी जनपद फतेहपुर के मंझिल गाँव में रहने वाली शान्ति से 19 फरवरी 2018 को हुई थी। शादी के बाद जब शान्ति बिदा होकर ससुराल आई तो उसका यहाँ पर मन नही लग रहा था l वह अपने पति को पसंद नहीं करती थी। जिसका अहसास उसके पति को भी होने लगा था। वह चोरी छिप कर अपने प्रेमी से मोबाइल पर बात किया करती थी। बात करते हुए कई बार पति ने उसे पकड़ा भी था ,तब जाकर पत्नी के प्रेम सम्बन्ध का खुलसा हुआ।पत्नी के रवि नाम के लड़के से प्रेम सम्बन्ध थे। रवि लखनऊ में रहता है ,जब शान्ति ने पति से कहा कि मै रवि के बिना नहीं रह सकती हूँ, तभी पति ने यह फैसला किया कि अब मै पत्नी की शादी उसके प्रेमी से कराऊंगा।

पत्नी ने पति से कहा प्रेमी के बिना नहीं रह पाऊंगी, पढ़िये फिर आगे क्या हुआ

गोलू ने बतायी आपबीती

गोलू ने बताया कि मेरी शादी 19 फरवरी को सम्मलेन से हुई थी। मेरी पत्नी मुझसे कहती तुम जाकर सो जाओ और खुद पूरी-पूरी रात मोबाइल पर बात करती थी। वह कहती थी यदि मुझे रवि नही मिला तो मै मर जाउंगी।मैंने यह बात अपने परिवार व् रिश्तेदारों को बताई इसके साथ ही यह भी बताया कि मै इसकी शादी इसके प्रेमी से करना चाहता हूँ। यदि यह लड़की मर गई तो पूरा परिवार बर्बाद हो जायेगा।अपनी और परिवार की बर्बादी से बचाने के लिए मैंने इसकी शादी इसके प्रेमी से कराने का फैसला लिया।

शान्ति को अपने प्यार पर पूरा विश्वास था

शांति का कहना है कि मुझे पूरा विश्वास था कि मुझे मेरा प्यार मिलेगा। मुझे मेरा प्यार दिलाने के लिए मै सचिन का एहसान जीवन भर नही भूलूंगी। मुझे पूरा विश्वास है कि रवि मुझे खुश रखेगा और मैं उसके साथ जीवन भर खुश रहूंगी। आज मै बहुत खुश हूँ कि मुझे मेरा प्यार मिल गया।

पत्नी ने पति से कहा प्रेमी के बिना नहीं रह पाऊंगी, पढ़िये फिर आगे क्या हुआ

मुकाम पर पहुंचा प्यार

वही रवि का कहना है कि हम दोनों एक दुसरे को बहुत प्यार करते थे।हमारा तीन साल पुराना रिश्ता है। हमारी दोस्ती एक मिस काल से हुई थी और आज हमारा प्यार मुकाम पर पंहुचा है। शान्ति की शादी जबरन सम्मलेन से कराइ गई थी ,लेकिन मुझे यकीन था की हम एक दिन कामयाब होगे।

Tags:    

Similar News