अवैध खनन केस: ED ने की IAS बी. चंद्रकला से पूछताछ
अवैध खनन के आरोप में फंसी चर्चित आईएएस अधिकारी बी. चंद्रकला की मुश्किलें कम नहीं हो रही हैं। बी. चंद्रकला से प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम पूछताछ कर रही है।;
लखनऊ: अवैध खनन के आरोप में फंसी चर्चित आईएएस अधिकारी बी. चंद्रकला की मुश्किलें कम नहीं हो रही हैं। बी. चंद्रकला से प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम पूछताछ कर रही है।
यह भी पढ़ें.....खादी विभाग ने कुंभ में फैशन शो का किया आयोजन, देखें रोचक तस्वीरें
बी. चंद्रकला राजधानी लखनऊ में ईडी के दफ्तर पहुंची हैं जहां उनसे अवैध खनन टेंडर जारी करने के मामले में सवाल जवाब किए गए हैं।
यह भी पढ़ें.....गोरक्षा पर खुली कमलनाथ सरकार की पोल, गौ अभ्यारण में एक ही रात में 35 गायों की मौत
इससे पहले बी चंद्रकला ईडी ने 24 जनवरी को तलब किया था, लेकिन वह जांच एजेंसी के सामने पेश नहीं हुई थीं और उन्होंने अपने वकील को दस्तावेजों के साथ ईडी दफ्तर भेजा था। हालांकि आज ईडी के सवालों का जवाब देनें वह खुद पहुंचीं।
यह भी पढ़ें.....राष्ट्रीय सांख्यिकी आयोग के दो सदस्यों ने दिया इस्तीफा, कांग्रेस बोली- एक और संस्थान बर्बाद
बता दें कि आईएएस अधिकारी बी. चंद्रकला पर हमीरपुर में डीएम रहते खनन घोटाले में अनियमितताओं का बड़ा आरोप लगा हुआ है। इस खनन घोटाले में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने 11 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की थी, जिसमें आईएएस चंद्रकला का भी नाम शामिल था।