लखनऊ: जेल में बंद वरिष्ठ आइएएस राजीव कुमार को सस्पेंड कर दिया गया है। वह नोएडा प्लॉट आवंटन घोटाले में जेल में बंद है। जेल जाने के कारण सस्पेंड होने वाले वह दूसरे आइएएस ऑफिसर हैं। इससे पहले एनएचएम घोटाले में प्रदीप शुक्ला को सस्पेंड किया गया था। मुख्य सचिव आलोक रंजन के नेतृत्व में बुधवार को हुई मीटिंग में यह फैसला लिया गया। अब निलंबन के बाद विभागीय जांच कमेटी बनेगी। जिसकी रिपोर्ट पर राजीव कुमार को आईएएस सेवा से बर्खास्त करने की केंद्र सरकार और संघ लोक सेवा आयोग से सिफारिश की जाएगी।
ये भी पढ़ें...IAS राजीव कुमार ने नोएडा जमीन घोटाले में किया सरेंडर, भेजे गए जेल
1995 में नोएडा में प्लॉट आवंटन की सीबीआइ जांच हुई थी। इसमें रिटायर आइएएस नीरा यादव और 1983 बैच के आइएएस राजीव कुमार के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल हुआ था। इसमें गाजियाबाद की सीबीआइ कोर्ट ने तीन साल की सजा सुनाई थी। फैसले के खिलाफ राजीव कुमार हाईकोर्ट से स्टे ऑर्डर हासिल कर लिया था।
ये भी पढ़ें...नोएडा प्लॉट घोटाला: IAS राजीव की बर्खास्तगी के लिए HC में याचिका