मुख्य निर्वाचन अधिकारी टी वेंकटेश की केंद्र में प्रतिनियुक्ति पर तैनाती
यूपी सरकर ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी टी वेंकटेश को बुधवार (29 मार्च) को यूपी से रिलीव दे दिया है। टी वेंकटेश की केंद्र में प्रतिनियुक्ति पर तैनाती हुई है टी वेंकटेश यूपी कैडर के 1988 बैच के आईएएस ऑफिसर टी वेंकटेश डिप्टी एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर के पद पर तंबाकू बोर्ड ज्वाॅइन करेंगे। तंबाकू बोर्ड भारत सरकार के वाणिज्य विभाग ओर उघोग मंत्रालय के तहत काम करता है।
लखनऊ: यूपी सरकर ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी टी वेंकटेश को बुधवार (29 मार्च) को यूपी से रिलीव दे दिया है। टी वेंकटेश की केंद्र में प्रतिनियुक्ति पर तैनाती हुई है। यूपी कैडर के 1988 बैच के आईएएस ऑफिसर टी वेंकटेश डिप्टी एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर के पद पर तंबाकू बोर्ड ज्वाॅइन करेंगे। तंबाकू बोर्ड भारत सरकार के वाणिज्य विभाग ओर उघोग मंत्रालय के तहत काम करता है।
यह भी पढ़ें .... UP में ‘योगी युग’ आते ही IAS बी चंद्रकला को सताने लगा डर, मजबूरी में भाने लगी केंद्र की गलियां
बता दें, कि यूपी में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की सरकार बनने के बाद टी वेंकटेश पहले ऐसे आईएएस अधिकारी हैं जिनकी केंद्र में प्रतिनियुक्ति पर तैनाती हुई है। वेंकटेश मूल रूप से आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम के रहने वाले हैं। इससे पहले वह लखनऊ के मंडलायुक्त भी रहे हैं।