कोविड को लेकर लखनऊ के अस्पतालों ने उठाए ये कदम, शुरू की तैयारियां
राजधानी लखनऊ में बनाए गए कोविड अस्पतालों में 150 आइसीयू बेड और बढ़ाए जाएंगे। इसके लिए तैयारी शुरू हो गई है। विभाग के अफसरों का कहना है जल्द ही इन्हें शुरू किया जाएगा।
लखनऊ: राजधानी लखनऊ में बनाए गए कोविड अस्पतालों में 150 आइसीयू बेड और बढ़ाए जाएंगे। इसके लिए तैयारी शुरू हो गई है। विभाग के अफसरों का कहना है जल्द ही इन्हें शुरू किया जाएगा। जिससे गंभीर मरीजों को इलाज मिल सके। इसके लिए सीएमओ डा. राजेंद्र प्रताप सिंह ने बेड बढ़ाए जाने की दिशा में अधिकारियों को निर्देश जारी किए हैं।
ये भी पढ़ें:क्या अयोध्या में मस्जिद ‘बाबर’ के नाम पर होगी, यहां जानें क्या है वायरल पोस्ट का सच
कोविड अस्पतालों में बेड बढ़ाए जाने को लेकर स्वास्थ्य विभाग के अफसरों का कहना
राजधानी में बनाए गए कोविड अस्पतालों में बेड बढ़ाए जाने को लेकर स्वास्थ्य विभाग के अफसरों का कहना है कि जल्द ही इन्हें शुरू किया जाएगा जिससे गंभीर मरीजों को इलाज मिल सके। लखनऊ के मुख्य चिकित्साधिकारी डा. राजेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि और जिलों के देखते हुए राजधानी में कोरोना के मरीजों की मृत्यु दर बहुत है। मृत्यु दर को कम करने के लिए आइसीयू बेड की संख्या बढ़ाना जरूरी है।
वर्तमान में कोविड अस्पतालों में आइसीयू बेड पर्याप्त हैं
हालांकि, वर्तमान में कोविड अस्पतालों में आइसीयू बेड पर्याप्त हैं, लेकिन कोरोना के तेजी से बढ़ते मामलों के कारण यह व्यवस्था की जा रही है। सीएमओ के मुताबिक राजधानी के अलग-अलग कोविड अस्पतालों में हर रोज रिकॉर्ड मरीज आ रहे हैं। आइसीयू बेडों पर रोजाना 600 से ज्यादा मरीजों की भर्ती हो रही है। बढ़ते मरीजों की संख्या को देखते हुए 150 आइसीयू बेड और बढ़ाए जा रहे हैं। इसके लिए अस्पतालों से मैन पॉवर सहित मशीनों आदि की लिस्ट मांगी गई है। भविष्य में मरीज यदि बढ़ते हैं तो बेड की कमी की समस्या नहीं होगी।
ये भी पढ़ें:भारत नहीं करेगा विदेशी हथियारों का इस्तेमाल, किया बैन, देश में होगा निर्माण
बता दे कि यूपी की राजधानी लखनऊ में बीते कई दिनों से कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है और अब तो लखनऊ में मौत का आंकड़ा भी बढ़ने लगा है। बीते शुक्रवार को राजधानी में महज 24 घंटे में कोरोना संक्रमितों की संख्या 707 पर पहुंच गई तो मौतों का आंकड़ा भी बढ़ कर 13 हो गया था। जिससे हडकंप मच गया था, मौतों की संख्या पर नियंत्रण करने के लिए जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने राजधानी लखनऊ के कोविड अस्पतालों में आईसीयू बेड़ों की संख्या बढ़ाने का फैसला लिया है।
देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।