दागी पुलिसकर्मियों के खिलाफ IG की कार्रवाई, भ्रष्ट अफसरों के ट्रांसफर का दिया आदेश
IG सुजीत पांडेय ने सख्त कार्रवाई करते हुए आगरा के 118 पुलिसकर्मियों का ट्रांसफर कर दिया है। इसमें कई थाना प्रभारी और चौकी प्रभारी शामिल हैं। प्रदेश में नई सरकार आ
आगरा: IG सुजीत पांडेय ने सख्त कार्रवाई करते हुए आगरा के 118 पुलिसकर्मियों का ट्रांसफर कर दिया है। इसमें कई थाना प्रभारी और चौकी प्रभारी शामिल हैं। प्रदेश में नई सरकार आने के बाद कराई गई गोपनीय जांच में जोन के 118 पुलिसकर्मियों की अपराधियों से साठगांठ सामने आई थी जिसके बाद आइजी ने ये फैसला लिया।
-मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पुलिस की गोपनीय जांच करवाई।
- शिकायतों और गोपनीय रिपोर्ट के आधार पर सूची तैयार कराई गई।
- पुलिसकर्मियों की खुफिया विभाग से रिपोर्ट भी ली गई।
- रिपोर्ट में सामने आया कि पुलिसकर्मियों की अपराधियों से साठगांठ हैं।
- इसपर कार्रवाई करते हुए आइजी सुजीत पांडेय ने दागी पुलिसकर्मियों को एक जिले से दूसरे जिले में भेजने का आदेश दिया है।
- इनकी लगातार निगरानी भी की जाएगी।
इन सब का हुआ तबादला
-इसमें इंस्पेक्टर एत्मादपुर श्याम सिंह पीलवान को मैनपुरी भेजा है।
-इंस्पेक्टर जगदीशपुरा दिनेश कुमार सिसौदिया को हाथरस, एसआइ संजीव कुमार को आगरा से अलीगढ़ भेजा गया है।
-इस तरह जोन के 10 इंस्पेक्टर और 20 सब इंस्पेक्टर ऐसे हैं, जिन्हें वर्तमान तैनाती वाले जिले से हटाकर दूसरे जिले में भेजा है।
- ऐसे ही दागी 88 सिपाहियों के दूसरे जिलों में तबादले कर दिए हैं। पुलिस सूत्रों के मुताबिक दागी पुलिसकर्मियों की संख्या जोन में पांच सौ से अधिक है।