आखिर कैसे लगेगी 'अवैध खनन' पर लगाम? यहां पुलिस ही दे रही माफियाओं का साथ

उत्तर प्रदेश में भाजपा की सरकार बनते ही सीएम योगी आदित्यनाथ ने अवैध बालू खनन पर सख्ती से रोक लगा दी और अपने मातहतों को सख्त निर्देश दिए कि उनके क्षेत्र में कही भी अवैध बालू खनन नही होना चाहिए। लेकिन उनके मातहत उनके इन आदेशों को हवा में उड़ाते नजर आ रहे है।

Update:2018-02-13 17:26 IST

गोरखपुर: उत्तर प्रदेश में भाजपा की सरकार बनते ही सीएम योगी आदित्यनाथ ने अवैध बालू खनन पर सख्ती से रोक लगा दी और अपने मातहतों को सख्त निर्देश दिए कि उनके क्षेत्र में कही भी अवैध बालू खनन नही होना चाहिए। लेकिन उनके मातहत उनके इन आदेशों को हवा में उड़ाते नजर आ रहे है।

ये है पूरी खबर:

- ताजा मामला है देवरिया जनपद का, जहां बालू माफिया रात के अंधेरे में खनन करा रहे है और उनके इंन कार्यों में साथ दे रहे खनन अधिकारी और स्थानिय पुलिस।

- मामले की सूचना मिलने पर जब मिडिया की टीम घाट पर पहुंची तो कैमरा देख खनन माफिया भाग निकले।

- इन सब में उनके इस अवैध बालू खनन का लाइव विजुअल कैमरे में कैद हो गया।

खनन अधिकारी के मुताबिक़:

- जब हमने इस मामले पर खनन अधिकारी का पक्ष जानना चाहा तो उनका कहना था कि हम कैमरे पर बोलने के लिए आथराइज नही है।

जिलाधिकारी सुजीत कुमार ने कहा कि जनपद में अवैध खनन को लेकर लगातार अभियान चलाए जा रहे हैं। हम और पुलिस कप्तान कई घाटों पर जा चुके हैं, अगर इसके बाद भी कही अवैध खनन हो रहा है तो उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाएगी। आवश्यकता पड़ी तो मुकदमे भी दर्ज कराये जायेंगे !

Similar News