सीएम के आश्वासन के बाद नरम पड़ते दिखाई दिए किसान नेता राकेश टिकैत

लोकसभा में कृषि सुधार बिल के पास होने के बाद जहाँ सरकार अपनी पीठ ठोंक रही है वहीँ किसान आन्दोलन के मूड़ में दिखाई दे रहा है लेकिन आज जाने माने किसान नेता राकेश टिकैत मुख्यमंत्री से भेंट के बाद उनका रुख काफी नरम दिया|

Update:2020-09-23 16:36 IST
सीएम के आश्वासन के बाद नरम पड़ते दिखाई दिए किसान नेता राकेश टिकैत (social media)

बाराबंकी: लोकसभा में कृषि सुधार बिल के पास होने के बाद जहाँ सरकार अपनी पीठ ठोंक रही है वहीँ किसान आन्दोलन के मूड़ में दिखाई दे रहा है लेकिन आज जाने माने किसान नेता राकेश टिकैत मुख्यमंत्री से भेंट के बाद उनका रुख काफी नरम दिया| इस दौरान नरेश टिकैत ने एमएसपी सहित किसानो की सभी समस्याओं पर खुल कर बात की|

ये भी पढ़ें:शरद पवार को नोटिस: अब सरकार पर लगाया आरोप, कहा ये डराने की कोशिश

राकेश टिकैत चाहे अनचाहे मुख्यमंत्री से हुई वार्ता से काफी संतुष्ट दिखाई दिए

बाराबंकी से होकर गुजरने वाले लखनऊ-अयोध्या राजमार्ग पर आज बाराबंकी के किसानो ने सन्तकबीर जिले को जा रहे अपने नेता राकेश टिकैत का जोरदार स्वागत किया | इस दौरान राकेश टिकैत ने किसान समस्याओं पर खुलकर बात करते हुए सीएम से भेंट होने की चर्चा भी की | राकेश टिकैत चाहे अनचाहे मुख्यमंत्री से हुई वार्ता से काफी संतुष्ट दिखाई दिए |

rakesh-tikait (social media)

राकेश टिकैत ने कहा

राकेश टिकैत ने कहा कि एमएसपी केन्द्र सरकार का विषय है और मंडी बचाने के लिए लिए पास हुए अध्यादेश में यह भी बात जोड़ देनी चाहिए कि प्राइवेट सेक्टर या ठेकेदार भी एमएसपी से कम पर खरीद नहीं करेगा अन्यथा मण्डी में लगने वाले टैक्स को बचाने के लिए लोग मंडी से बाहर अनाज बेचेंगे और वहां प्राइवेट ठेकेदार उनका शोषण करेंगे |

ये भी पढ़ें:उपचुनाव की परीक्षा के लिए प्रियंका- लल्लू तैयार, आजमा खां से भिड़ेंगे नवाब खानदान

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने अपने यहाँ प्रदेश में एमएसपी से कम खरीद नहीं होगी हालाकि अभी यह मौखिक ही आश्वासन है | बकाया गणना भुगतान पर राकेश टिकैत ने कहा कि यह लोग सही आंकड़ा देते नहीं है और किसानो को यह पता नहीं होता कि अगर 14 दिन तक पेमेन्ट रुक गया तो उसका ब्याज कितना होगा | मुख्यमंत्री से इस सम्बन्ध में भी कहा गया है तो उन्होंने इसके सुधार का भी आश्वासन दिया है | राकेश टिकैत ने कहा मुख्यमंत्री अगर अपने प्रदेश में चाहे तो काफी कुछ सुधार कर सकता है |

सरफराज वारसी

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Tags:    

Similar News