आपसी झगडे़ में पति ने पत्नी के गले पर चाकू मारा और खुद लगाई फांसी
प्राप्त जानकारी के मुताबिक यूपी के गाजीपुर जिले के करण्डा थानाक्षेत्र में मंगलवार सुबह चंदौली के धीना गांव का निवासी संतोष बिंद नामक युवक नंदगंज स्थित सुसराल से अपनी पत्नी कविता को विदा करा कर ले जा रहा था।;
लखनऊ: परिवारिक कलह और क्लेश कितना खतरनाक होता है इसकी एक मिसाल यूपी के गाजीपुर जिलें में सामने आई। यहां पति-पत्नी की आपसी कहासुनी और झगड़ा इस कदर बढ़ गया कि पति ने पत्नी पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया और खुद भी फांसी लगा कर मौत को गले लगा लिया।
ये भी पढ़ें:बांदा मासूम की हत्या का मामलाः दंपति हिरासत में, पुलिस पर लापरवाही का आरोप
संतोष ने पत्नी कविता के गले पर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर दिया
प्राप्त जानकारी के मुताबिक यूपी के गाजीपुर जिले के करण्डा थानाक्षेत्र में मंगलवार सुबह चंदौली के धीना गांव का निवासी संतोष बिंद नामक युवक नंदगंज स्थित सुसराल से अपनी पत्नी कविता को विदा करा कर ले जा रहा था। घर वापसी के समय बडसरा गांव के पास संतोष व उसकी पत्नी कविता के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। यह विवाद और झगड़ा इस हद तक बढ़ा कि संतोष ने पत्नी कविता के गले पर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर दिया।
ये भी पढ़ें:मेरठ: केमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग, आग पर काबू पाने में लगे दमकल कर्मी
चाकू से वार किए जाने से कविता गिर कर बेहोश हो गई। संतोष ने समझा कि उसकी पत्नी मर गई और उसके बाद वह वहीं बैठ कर रोने लगा और फिर पास के ही एक पेड़ से फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया तथा घायल महिला को अस्पताल में भर्ती करवाया।
मनीष श्रीवास्तव
दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।