होती थी महसूस जिन किताबों के पन्‍नों की महक, सजी हैं आज बुकशेल्फ में

Update: 2016-04-21 09:47 GMT

SANDHYA YADAV

लखनऊ: वो हसरत भर निगाहों से अपने चाहने वालों का इंतजार करती हैं। उनके दिल की तमन्‍ना है कि कोई आए और उन्‍हें अपने हाथों में समेट ले। वह भी चाहती हैं कि कोई तो फिर ऐसी दीवानगी दिखाए कि उनके साये में उसकी सुबह से शाम हो जाए। वह महसूस करना चाहती हैं प्‍यार की उस सिहरन को, जिनसे एक जमाने में उनकी मोहब्‍बत में डूबे आशिक उन्‍हें छुआ करते थे। अलमारियों के शीशों में बंद किताबें अपनी खामोशी को शायद इसी तरह से बयान करना चाहती हैं पर कुछ कह नहीं पाती। उन्‍हें तो बस अपने गुजरे जमाने के वो आशिक याद आते हैं, जो उन्‍हें पढ़ते-पढ़ते अपने सीने पर सुलाकर खुद भी सो जाया करते थे।

अभी जब मैं एक दिन किताबों की दुनिया में मतलब लाइब्रेरी गई, तो देखा न जाने कितनी सारी किताबें मुझे अपनी ओर बुला रही थी। मानों हर कोई अपनी बातें मुझसे शेयर करना चाह रही थी। वहां मौजूद हर किताब जिन हसरतों से मुझे देख रही थी, ऐसा लग रहा था कि मानों उनसे कई सालों बाद उनका कोई बिछड़ा मिलने के लिए आया हो। साहित्‍य, पौराणिक कथाएं, कॉमिक्‍स, शायरियां, गजल, कविताएं और न जाने किस किस तरह की किताबें मुझे पाठक देखकर ऐसे खिलखिला उठी, जैसे कि बगीचे में खिलता हुआ गुलाब मुस्‍कुराता है।

कहते हैं कि किताबें इंसानों की सबसे अच्‍छी दोस्‍त होती हैं। सच्‍चे से सच्‍चा मित्र भी कभी न कभी आपसे नाराज हो सकता है, लेकिन किताबें कभी नाराज नहीं हो सकती हैं। इन्‍हें पढ़ने न केवल सुकून मिलता है। न जाने कितनी परेशानियां सॉल्‍व हो जाती हैं। एक हारे हुए इंसान में हिम्‍मत और उत्‍साह भरती हैं। जीने का सलीका सीखना हो, तो किताबों से अच्‍छा कोई नहीं सिखा सकता। जब एक बच्‍चा खेलने की बात करता है, तब हम भले ही उसे मोबाइल या लैपटाप पर गेम खिलाते हैं।

लेकिन जब भी पहली बार पढ़ने की बात आती है, तो सबसे पहले उस किताब ही दी जाती है। वो किताबें ही होती हें, जो किसी भी बच्‍चे की शिक्षा का पहला कदम बड़ी ही ईमानदारी से निभाती हैं। वो पल परिवार के हर सदस्‍य की आंखों में बस जाता है, जब एक बच्‍चा अपने हाथों में वो एक किताब लेकर उनके पास दौड़कर जाता है और उनसे कहता है कि मम्‍मा मम्‍मा ए फॉर एप्‍पल। 23 अप्रैल को वर्ल्‍ड बुक्‍स डे के मौके पर जानते हैं किताबों के बारे में -

हर तरह से किताबें हैं साथी

अगर कभी भी आप खुद को अकेला महसूस कर रहे हों, तो किताबों के पास जाइए। उनके अंदर भरा ज्ञान का भंडार, उसमें भरी जानकारियां चुटकी में आपके अकेलेपन को दूर कर देगीं। एकबार किताबों की दुनिया में जाने के बाद आपका मन लौटने का नहीं होगा। किताबें लोगों को उनकी मंजिल तक पहुंचाती हैं। लोक कथाएं, प्रेम कहानियां, इतिहास, विज्ञान, स्‍वास्‍थ्‍य, कॉमिक्‍स या फिर किसी भी तरह की किताबें हों, हर तरह से इंसानों को मनोरंजन करने के साथ-साथ ज्ञान बढ़ाती आ रही हैं। जब एक इंसान जिंदगी से हताश हो जाता है, तो प्रेरणा से भरी किताबें पढ़कर उसके अंदर जाने की ललक पैदा हो जाती है।

भटकते थे किताबों के लिए

बताया जाता है कि पहले जमाने में किताबें इंसानों की सबसे खास दोस्‍त हुआ करती थी। शायद ही कोई ऐसा होता था, जिनके हाथ में किताब न दिखती हों। चाहे वो कॉलेज जाते हुए सलमा के दुपट्टे से ढकी होती थी या फिर मोहल्‍ले के नुक्‍कड़ पर बैठे चाय पीते चार दोस्‍तों की साइकिल की केरियल में लगी मुंशी प्रेमचंद की कहानी होती थी।

काकोरी में रहने वाले गोमती यादव जिनका अपना निजी इंटरमीडियट तक स्‍कूल है का कहना है कि वह अक्‍सर बचपन में जब लखनऊ आते थे, तो कैसरबाग स्थित अमीरूद्दौला लाइब्रेरी में किताबें पढ़ने जरूर जाते थे। लेकिन कभी- कभी इतने ज्‍यादा लोग किताबें पढ़ने आ जाते थे कि उन्‍हें दो दो दिन तक मनपसंद किताब पढ़ने के लिए रूकना पड़ता था। सीटें भरने पर जमीन में बैठ कर पढ़ना पड़ता था।

खत्‍म हो गया किताबों वाला प्‍यार

अब के बिछुड़े हम शायद ख्‍वाबों में मिले, जिस तरह सूखे हुए फूल किताबों में मिले। एक समय था, जब किसी लड़के को कोई लड़की अगर किताब वापस करती थी, तो वो उसका एक एक पेज खोलकर पढ़ता था। वो इसलिए कि कहीं उसने कोई लेटर तो नहीं रखा। अगर किसी लड़की की किताब गिर जाती थी, तो एक साथ कई लड़के उठाने के लिए दौड़ पड़ते थे और फिर शुरू होता था किताबों वाला प्‍यार।

तब लोग आपस में कम और किताब में लेटर के जरिए ज्‍यादा बात करते थे। किताब में मिलने वाले गुलाब उनकी प्रेम कहानी के साक्षी होते थे। पर आजकल न लोग ज्‍यादा किताबें पढ़ते हैं और न ही प्‍यार की निशानियां गुलाब की पत्तियां मिलती हैं। आजकल तो बस एक रिक्‍वेस्‍ट भेजो, कल प्‍यार हो जाएगा और परसों ब्रेकअप भी हो जाता है। वो किताबों के प्‍यार का दौर ही और था, जब लोग सफल भी होते थे।

इसे भी पढ़ें...इस लाईब्रेरी में हैं दुर्लभ किताबें, यहां मिलेगी औरंगजेब की लिखी कुरान

स्‍क्रीन रीडिंग ने बढ़ाया किताबों के वजूद पर खतरा

जब से डिजिटलाइजेशन हुआ है, तब से लगता है बुक रीडर्स और बुक्‍स के प्‍यार को नजर सी लग गई है। कल तक जहां हम किसी भी चीज का जवाब ढूंढने के लिए अपने बड़ों के पास दौड़ते थे और उनसे भी जवाब न मिलने पर किताबों के दुनिया में घुस जाते थे और एक-एक किताब के पन्‍ने को खंगालते थे। इससे न केवल हमारे जवाब मिलते थे, किताबों को भी उनकी अहमियत जानकर खुशी होती थी। पर आज हम छोटी से छोटी चीज का जवाब ढूंढने के लिए सीधे गूगल बाबा की शरण में चले जाते हैं। ई रीडिंग की वजह से न केवल किताबों को पढ़ना कम कर दिया है बल्कि लाइब्रेरी जाना ही भूल गए हैं।

अगर किसी के हाथ में किताब दिख भी जाती है, तो लोग उनका मजाक उड़ाकर कहते हैं कि गूगल के जमाने में भी किताब। शायद इसी वजह से लोगों की याद करने की शक्ति कम होती जा रही है। कॉलेजेस में स्‍टूडेंट्स किताबों पर ध्‍यान देने के बजाय टीचर्स के लेक्‍चर को मोबाइल में रिकॉर्ड करते नजर आते हैं। स्‍क्रीन रीडिंग की वजह से आज कई लाइब्रेरी में किताबें धूल फांक रही हैं।

इसे भी पढ़ें... एलयू के लाइब्रेरी में हैं संविधान की मेन कॉपी, जल्द बनेगा MUSEUM

ये है लखनऊ के लाइब्रेरियंस का कहना

1-टैगोर लाइब्रेरी, लखन यूनिवर्सिटी

लखनऊ यूनिवर्सिटी में स्थित टैगोर लाइब्रेरी की डेप्‍यूटी लाइब्रेरियन ज्‍योति मिश्रा का कहना है कि टैगोर लाइब्रेरी स्‍टूडेंट्स के लिए है। यहां पर आने वाले रीडर्स ज्‍यादातर स्‍टूडेंट्स होते हैं। उन्‍होंने बताया कि पढ़ने वाले लोग कभी किताबों से दूर नहीं हो सकते, वो बात अलग है कि डिजिटलाइजेशन की वजह से कुछ कमी तो आई ही है। उनका कहना है कि इस लाइब्रेरी में हर रोज करीब 300 से 400 लोग किताबें पढ़ने आते हैं। उनका कहना है कि आज भी बुक्‍स केवल सजाने के नहीं बल्कि पढ़ने के काम आती हैं।

2-मां सारदा देवी पब्लिक लाइब्रेरी, निराला नगर

निराला नगर स्थित मां सारदा देवी पब्लिक लाइब्रेरी के प्रहलाद का कहना है कि वह करीब 35 साल से इस लाइ्ब्रेरी में काम कर रहा हूं। उनका कहना है कि यहां पर ज्‍यादातर वो रीडर्स आते हैं, जो किसी जॉब या कॉम्‍पटीशन की तैयारी कर रहे होते हैं। इसके अलावा सीनियर एज के लोग ज्‍यादातर स्‍प्रीचुअल किताबें पढ़ते हैं। वो बताते है कि आज के समय में अगर आप कहें कि लोग टीवी या मोबाइल छोड़कर किताबें पढ़ना पसंद करें, तो यह शायद ही मुमकिन होगा। आज ज्ञान हासिल करने के लिए कोई नहीं पढ़ना चाहता। हर कोई नौकरी के लिए पढ़ता है।

3-अमीरूददौला लाइब्रेरी, कैसरबाग

कैसरबाग स्थित अमीरूद्दौला लाइब्रेरी की लाइब्रेरियन शशिकला जी का कहना है कि जब वह 1982 में इस लाइब्रेरी का कार्यभार संभलने के लिए आई थी, तो इतने ज्‍यादा रीडर्स आते थे कि उन्‍हें चाय पीने तक का टाइम भी नहीं मिलता था। तब के लोग न केवल लाइब्रेरी में बैठकर किताबें पढ़ते थे बल्कि उन्‍हें इश्‍यू कराकर घर भी ले जाते थे। लेकिन आज के टाइम में बुक इश्‍यू कराने वालों में करीब 50 प्रतिशत कमी आई है। उनका कहना है कि इस लाइब्रेरी में कॉम्‍पटीशन की तैयारी करने वाले लोग ज्‍यादा होते हैं। वहीं कुछ लोग ऐसे भी होते हैं, जो 5 से 6 साल पुराने अखबार भी पढ़ना चाहते हैं।

ये हैं आज भी किताबों के दीवाने

ताहिरा हसन

 

ताहिरा हसन: जानी मानी सोशल वर्कर ताहिरा हसन जी का कहना है कि वे आज भी किताबों की जबरदस्‍त दीवानी हैं। मौका मिलते ही वो तुरंत किताबें लेकर बैठ जाती हैं। उनका कहना है कि भले ही आज का यूथ नेट पर पढ़ता है पर किताबों के पन्‍नों की महक को महसूस कर पढ़ने का मजा ही कुछ और है।

 

दीपक कबीर

दीपक कबीर: युवाओं को समाज में उनके कर्तव्‍यों के लिए जागरूक करने का काम करने वाले सोशल एक्टिविस्‍ट दीपक कबीर का कहना है कि उन्‍हें बचपन से भगत सिंह की किताबें पढ़ने का शौक था। उस समय ऐसी किताबें पढ़ने वाले को अच्‍छी नजरों से नहीं देखा जाता था। फिर भी वह छुप-छुपकर किताबें पढ़ते थे। वे बताते हैं कि उनका क्रेज आज भी उसी तरह जिंदा है।

 

 

Tags:    

Similar News