यूपी चुनाव: IT डिपार्टमेंट का BLUE PRINT तैयार, आयोग से शेयर करेगा PLAN

आईटी डिपार्टमेंट के सीनियर अफसर ने बताया कि चुनाव आयोग ने हमसे आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर एक्‍शन प्‍लान मांगा था। हमने यूपी के 75 जिलों के लिए एक खाका तैयार किया है। आयोग अपने आब्‍जर्वर्स से संवेदनशील एरियाज पर विशेष ध्‍यान देने का निर्देश देगा।

Update:2016-12-17 18:19 IST

लखनऊ: देश भर में नोटबंदी के फैसले के बाद हरकत में आए इनकम टैक्‍स डिपार्टमेंट ने यूपी इलेक्‍शन में भी काले धन के प्रयोग पर नकेल कसने के लिए पूरी तैयारी कर ली है। इसके लिए शनिवार देर शाम तक इलेक्‍शन प्‍लान के नाम से एक पूरा खाका तैयार किया गया है। इस पूरे प्‍लान को सोमवार को चुनाव आयोग के साथ होने वाली मीटिंग में डिपार्टमेंट साझा करने जा रहा है। आईटी‍ डिपार्टमेंट के इस प्‍लान से चुनाव के दौरान जमकर पैसा लुटाने वालों और काले धन को खपाने का इरादा कर रहे प्रत्‍याशियों के होश उड़ सकते हैं।

यूपी के 75 जिलों में असिस्‍टेंट कमिश्‍नर करेंगे निगरानी

-आईटी डिपार्टमेंट के सीनियर अफसर ने बताया कि चुनाव आयोग ने हमसे आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर एक्‍शन प्‍लान मांगा था।

-हमने यूपी के 75 जिलों के लिए एक खाका तैयार किया है।

-हर जिले में एक असिस्‍टेंट कमिश्‍नर संवेदनशील एरिया की निगरानी करेंगे।

-हम इसके लिए पिछले साल के डेटा एनालिसिस का भी सहारा लेंगे।

-हमारे जिलों में तैनात असिस्‍टेंट कमिश्‍नर मुख्‍य रूप से दो कामों को अंजाम देंगे।

-पहला, अगर कहीं नोट बांटने की खबर सामने आती है तो उसे मौके पर जाकर सीज करेंगे।

-दूसरा आब्‍जर्वेशन बेस्‍ड रिपोर्ट तैयार करके चुनाव आयोग को भेजेंगे, जिससे आयोग अपने आब्‍जर्वर्स से संवेदनशील एरियाज पर विशेष ध्‍यान देने का निर्देश देगा।

-यूपी के सारे जिलों में किसकी तैनाती होगी, ये पूरा प्‍लान डिपार्टमेंट ने तैयार कर लिया है।

-डिपार्टमेंट इलेक्‍शन के लिए पूरी तरह से तैयार है।

-इस पूरे प्‍लान को वह चुनाव आयोग से सोमवार को शेयर करने जा रहा है।

सीज रकम को पूरे देश में इस खाते में जमा करते हैं कमिश्‍नर्स

-आईटी डिपार्टमेंट के सीनियर अफसर ने बताया कि अगर इलेक्‍शन के दौरान कहीं कोई रकम सीज की जाती है, तो उसे एक विशेष खाते में जमा करवाया जाता है।

-इसे हम पीडी अकाउंट कहते हैं और इस खाते में जमा रकम पर सरकार हमें कोई ब्‍याज नहीं देती है।

-इस खाते में पूरे देश के आईटी डिपार्टमेंट के कमिश्‍नर्स और असिस्‍टेंट कमिश्‍नर्स सीज रकम को जमा करते हैं।

आगे स्लाइड्स में देखिए कुछ और फोटोज...

Tags:    

Similar News