आशियाना में IT की बड़ी कार्रवाई, सेल्स टैक्स के रिटायर्ड कमिश्नर के घर पर मारा छापा
लखनऊ: इनकम टैक्स विभाग के इंवेस्टिगेशन विंग ने बुधवार (15 मार्च) को आशियाना में बड़ी छापेमारी की। मेसर्स ओम सात्विक आयुष पर विभागीय अफसरों ने छापेमारी की। इस फर्म के मेन पार्टनर सुशील कुमार श्रीवास्तव हैं। बता दें कि सुशील श्रीवास्तव सेल्स टैक्स के रिटायर्ड जॉइंट कमिश्नर हैं।
इससे पहले लेखराज में अरविंद कुमार श्रीवास्तव के यहां भी इनकम टैक्स के अफसरों ने छापा मारा था, बताया जाता है कि वहीं से सुशील श्रीवास्तव के तार मिले थे।
सुशील श्रीवास्तव के आशियाना आवास के-1202 में छापेमारी अब भी जारी। इंवेस्टिगेशन विंग के अफसरों ने सुशील श्रीवास्तव के आवास से 45 लाख के सोने के सिक्के भी बरामद किए हैं। इनकी फर्म के खातों में नोटबंदी के बाद 13.46 करोड़ नकदी जमा किया गया था। बताया जाता है कि ये तभी से इनकम टैक्स विभाग की राडार पर थे।