I-T Dept. ने जोयलुकास ज्वेलर्स की 130 से अधिक दुकानों पर एक साथ मारे छापे

Update:2018-01-10 20:43 IST

नोएडा : आयकर विभाग ने कर चोरी के मामले में दक्षिण भारत की बड़े ब्रांड जोयलुकास ज्वेलर्स और उसकी एक सहयोगी कंपनी की पूरे देश में 130 से अधिक दुकानों पर एक साथ छापे मारे हैं। छापेमारी की पूरी कार्रवाई आयकर विभाग की चेन्नई शाखा की देखरेख में की गई है। इसकी एक टीम ने नोएडा के सेक्टर-18 स्थित जोयलुकास के शो रूम पर भी छापा मारा है।

यहा टीम शाम करीब 6 बजे पहुंची। टीम ने शापिंग कर रहे सभी लोगों को बाहर निकाल दिया। स्टॉफ व शो रूम संचालक दुकान में ही मौजूद रहे। इस दौरान आयकर टीम ने शटर बंद कर स्टॉफ से पूछताछ शुरु की। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार नोटबंदी के बाद इन दोनों कंपनियों में कर चोरी के मामले सामने आए हैं। इन दोनों ही कंपनियों के पास से बेहिसाब नकदी तथा सोने और हीरे के जेवरात पाए गए हैं। कई अहम दस्तावेज बरामद किए गए है। जिनके बारे में पूछताछ की जा रही है।

ये भी देखें :सीएम साहब.. यहां तो फर्जी अटेंडेंस पर निकल रहा वेतन, शिक्षक संघ ने उठाई आवाज

बताया जा रहा है कि नोटबंदी के दौरान काली कमाई वालों ने खूब जुलरी खरीदी थी। उस समय से ही विभाग की नजर इन पर थी। जोयलुकास पर छापेमारी के बाद से शहर के अन्य जुलरी की दुकान मालिकों में हड़कंप मच गया है। खबर फैलते ही सेक्टर-18 स्थित जुलरी शॉप मालिक दुकाने बंद कर भाग गए। फिलहाल आयकर टीम द्वारा दुकान संचालक से पूछताछ की जा रही है। इसके साथ खातों के बारे में जानकारी हासिल की जा रही है।

Tags:    

Similar News