रमा रमण पर मेहरबान सरकार, अब एनआरआई विभाग का भी अतिरिक्त प्रभार

एक समय था जब हाईकोर्ट की फटकार के बाद सीनियर आईएएस अफसर रमा रमण को नोएडा अथॉरिटी के सभी पदों से हटा दिया गया था। पर कुछ महीनों बाद ही उन्हें प्रमुख सचिव अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास के साथ अध्यक्ष नोएडा अथॉरिटी की भी जिम्मेदारी दे गई।;

Update:2016-11-20 18:37 IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार ने सीनियर आईएएस रमा रमण को एक और तोहफा दे दिया है। उन्हें एनआरआई विभाग का प्रमुख सचिव बना दिया गया है। इसके साथ ही सरकार ने कुछ और अफसरशाहों की तैनाती में भी फेरबदल किया है।

रमा रमण को तोहफा

-एक समय था जब हाईकोर्ट की फटकार के बाद सीनियर आईएएस अफसर रमा रमण को नोएडा अथॉरिटी के सभी पदों से हटा दिया गया था।

-पर कुछ महीनों बाद ही उन्हें प्रमुख सचिव अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास के साथ अध्यक्ष नोएडा अथॉरिटी की भी जिम्मेदारी दे गई।

-अब उन्हें प्रमुख सचिव एनआरआई विभाग का अतिरिक्त प्रभार भी दे दिया गया है।

-इसके अलावा प्रदेश शासन ने रविवार को चार और आईएएस अफसरों की तैनाती में फेरबदल किया है।

आईएएस अफसरों की तैनाती में फेरबदल

-विमल चन्द्र श्रीवास्तव, निदेशक, रेशम विभाग की सचिव रेशम विभाग के पद पर तैनाती।

-डा पिंकी जोवेल, अपर आयुक्त मनरेगा को विशेष सचिव कृषि उत्पादन आयुक्त शाखा।

-भगेलूराम शास्त्री, अपर आयुक्त वाणिज्यकर को विशेष सचिव कृषि उत्पादन आयुक्त शाखा।

प्रमुख सचिव ऊर्जा, संजय अग्रवाल से प्रमुख सचिव एनआरआई विभाग का अतिरिक्त प्रभार वापस।

(फोटो साभार:यूट्यूब)

Tags:    

Similar News