स्कूल में बच्चों को परोसा जा रहा कीड़ों वाला खाना, आक्रोशित स्टूडेंट्स ने काटा हंगामा

समाज कल्याण विभाग के राजकीय आश्रम पद्धति आवासीय विद्यालय में शुक्रवार को बच्चों को दिए गए खाने में कीड़े निकले। आक्रोशित स्टूडेंट्स ने खाना फेंक दिया और प्रदर्शन कर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।

Update:2016-10-07 22:42 IST

खाने में कीड़े निकलने के बाद प्रदर्शन करते स्टूडेंट्स

संभल: समाज कल्याण विभाग के राजकीय आश्रम पद्धति आवासीय विद्यालय में हॉस्टल के स्टूडेंट्स को दिए गए खाने में कीड़े निकले। आक्रोशित स्टूडेंट्स ने खाना फेंक दिया और प्रदर्शन कर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।

क्या है मामला ?

-मामला पंवासा ब्लॉक के सिहांबली गांव में समाज कल्याण विभाग के राजकीय आश्रम पद्धति आवासीय विद्यालय का है।

-जहां बच्चों को ठेकेदार द्वारा घटिया खाना दिया जा रहा है।

-स्टूडेंट्स के अनुसार, वह इसकी शिकायत कई बार कॉलेज स्टाफ और उप जिलाधिकारी से कर चुके हैं।

-बावजूद इसके अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।

-स्टूडेंट्स ने बताया कि उन्हें गुरुवार को जो खाना दिया गया, उसमें कीड़े थे।

-स्टूडेंट्स ने खाना फेंक दिया और ठेकेदार के खिलाफ प्रदर्शन कर जांच की मांग की।

यह भी पढ़ें ... OMG! मच्छर भगाने वाले क्वॉयल से बन रहा था आगरा-मथुरा का मशहूर पेड़ा

क्या कहते हैं प्रिंसिपल ?

-इस मामले में कॉलेज के प्रिंसिपल राधेश्याम से जानकारी की गई तो उन्होंने कहा कि वह अभी लखनऊ में मीटिंग में आए हुए हैं।

-उन्होंने कहा कि अगर स्टूडेंट्स के खाने में कीड़े निकले हैं तो ठेकेदार से इस मामले में जानकारी लेंगे।

-जिसकी भी तरफ से यह गलती की गई है, उस पर सख्त कार्रवाई होगी।

-प्रिंसिपल ने कहा कि कॉलेज के टीचर्स भी बच्चों के साथ ही खाना खाते हैं।

क्या कहते हैं अधिकारी ?

-जिला समाज कल्याण अधिकारी योगेंद्र कुमार ने कहा कि इस मामले में उन्हें जानकारी नहीं है।

-कॉलेज के स्टाफ और बच्चों से जानकारी कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

 

आगे की स्लाइड्स में देखिए फोटोज

Tags:    

Similar News