Bhadohi News: पुलिस मुठभेड़ में अंतर्जनपदीय बाइक लुटेरा गिरफ्तार, प्रभारी निरीक्षक के बुलेट प्रूफ जैकेट में लगी गोली
Bhadohi News: भदोही जिले के भगवानपुर चौथार गांव में मुठभेड़ के दौरान लूटेरे को गिरफ्तार किया गया है। लुटेरा थाना गोपीगंज का टॉप टेन व हिस्ट्रीशीटर अभियुक्त है।
Bhadohi News: भदोही जिले की गोपीगंज कोतवाली क्षेत्र के भगवानपुर चौथार गांव में मुठभेड़ के दौरान लूटेरे को गिरफ्तार किया गया है। लुटेरा थाना गोपीगंज का टॉप टेन व हिस्ट्रीशीटर अभियुक्त है। उसके विरुद्ध भदोही प्रयागराज व मीरजापुर में हत्या के प्रयास चोरी जालसाजी एनडीपीएसए शस्त्र व गोवध अधिनियम के अंतर्गत लगभग दो दर्जन अभियोग पंजीकृत हैं। मुठभेड़ के दौरान फरार व लूट की घटना में शामिल लुटेरे के साथी की तलाश जारी है।
गोपीगंज थाना क्षेत्र के भगवानपुर चौथार मोड़ के पास दो अज्ञात बदमाशों द्वारा तमंचे से डरा धमका कर ईट भट्टे से लौट रहे शेषमणि से बाइक छीन लिया था। सूचना पर संक्रिय हुई पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और चेकिंग व घेराबंदी कर कार्रवाई शुरू की। लूट के शिकार हुए नथईपुर निवासी शेषमणि ईट भट्टे के मुनीब की तहरीर के आधार पर अज्ञात के विरुद्ध मु0अ0सं0. 39/2०23 धारा 356 भा0द0वि0 तरमीम धारा 392 भा0द0वि0 का अभियोग पंजीकृत किया।
पुलिस अधीक्षक डा. अनिल कुमार के निर्देश पर छिनैती की घटना में शामिल अभियुक्तों की गिरफ्तारी व घटना के शीघ्र अनावरण के क्रम में गठित पुलिस की अलग-अलग टीमों द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए घेराबंदी व चेकिंग की गई। प्रभारी निरीक्षक गोपीगंज के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम गोपीगंज सुरियावा मार्ग पर पीछा करते हुए सनशाइन पब्लिक स्कूल के पास मुठभेड़ के दौरान लुटेरे अकील उर्फ मुर्गा निवासी सराय जगदीश गोपीगंज को गिरफ्तार कर लिया। लुटेरे के कब्जे से लूटी गई बाइक व एक अदद देसी तमंचा मय दो अदद खोखा एक अदद मिस कारतूस बरामद किया गया। उक्त गिरफ्तारी बरामदगी के आधार पर पंजीकृत अभियोग में धारा 411भादवि की बढ़ोतरी तथा पुलिस टीम पर फायरिंग की घटना के संबंध में आरोपी के विरुद्ध मुण्अ0सं. 4०/2०23 धारा 3०7 भादवि 3/25 आयुध अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किया गया।
प्रभारी निरीक्षक को लगी गोली
मुठभेड़ के दौरान लुटेरे के पैर में व प्रभारी निरीक्षक गोपीगंज बुलेट प्रूफ जैकेट में गोली लगी। लुटेरे को घायलावस्था में ईलाज हेतु अस्पताल भेजा गया है। मुठभेड़ के दौरान फरार व छिनैती की घटना में शामिल लुटेरे के एक अन्य साथी सुरेश नाम पता अज्ञात की तलाश जारी है। गिरफ्तारशुदा लुटेरा थाना गोपीगंज का टॉप टेन व हिस्ट्रीशीटर अभियुक्त है जिसके विरुद्ध जनपद भदोही प्रयागराज व मिर्जापुर में हत्या के प्रयास चोरी लूट जालसाजी एनडीपीएस शस्त्र व गोवध अधिनियम के अंतर्गत लगभग दो दर्जन अभियोग पंजीकृत हैं।
गिरफ्तारी करने वाली टीम में
प्रभारी निरीक्षक गोपीगंज सदानंद सिंह मनोज कुमार राय चौकी प्रभारी गोपीगंज उ0नि0 सरफराज अहमद रामनयन यादव अविनाश प्रकाश रायए हे0कां0 एजाज अहमद संजय जायसवाल विपिन जायसवाल हे0कां0 वीरेंद्र यादव शामिल रहे।