International Yoga Day: योगा मोड में आया नवाबों का शहर, केक काटकर धूमधाम से मनाया योग दिवस
लखनऊ में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौक़े पर पूरा शहर योगमय हो गया। कोई पार्क में अकेले योगा करते दिखा तो कोई अपने साथ कई लोगों को लेकर योगा करने पहुंचा।
International Yoga Day: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौक़े पर पूरा शहर योगमय हो गया। कोई पार्क में अकेले योगा करते दिखा तो कोई अपने साथ कई लोगों को लेकर योगा करने पहुंचा। लोगों में योगा को लेकर ऐसा उत्साह कम ही देखने को मिलता है। युवाओं ने तो योग दिवस के मौक़े पर केक भी काटा।
बता दें कि 21 जून को दुनिया भर में 7वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया। उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार ने इस बार योग के लिए योग के साथ रहें, घर पर रहें' थीम रखी है। बावजूद इसके लोगों ने शहर के पार्कों में योग करने वालों की संख्या बहुत अधिक थी।
योगा डे चैलेंज प्रतियोगिता
योगी सरकार की तरफ से इस बार अंतरराष्ट्रीय योगा दिवस के अवसर पर योगा डे चैलेंज प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें जिला स्तर और राज्य स्तर पर इनाम की घोषणा की गई है। इनाम की राशि 51000 तक है।
योगाभ्यास शरीर और मन को अनगिनत लाभ देता हैं। यह औषिधि का विकल्प नहीं हैं। यह आवश्यक हैं कि आप योग, किसी योग शिक्षक के निर्देशन में सीखे और अभ्यास करें।