लखनऊ: फिल्म ABCD 1 और 2 से अपनी एक्टिंग और डांस से लोगों के दिलों पर राज करने वाले डांस मास्टर धर्मेश ने Newztrack.com से खास बातचीत की। उन्होंने कहा, अगर उन्हें सलमान खान को कोरियोग्राफ करने का मौका मिला तो वो उनसे ऐसे डांस कराएंगे कि लोग दांतों तले उंगलियां दबा लेंगे।
धर्मेश आज अपने इस मुकाम के लिए पिता को क्रेडिट देते हैं। 'डांस इंडिया डांस' में एंट्री से पहले उनके पिता दीपक एक टी-स्टॉल लगाते थे।
कथक समझना नहीं है आसान
-धर्मेश के अनुसार कथक समझना सबके बस की बात नहीं है।
-ऐसा नहीं है कि कथक गायब होता जा रहा है। बल्कि इस डांस को वो लोग पसंद करते हैं जो यूनीक होते हैं।
-हाल ही में मैंने एक कथक डांस देखा, आप यकीन नहीं मानोगे मेरे आंसू छलक आए थे
यूपी में है यूनीक टैलेंट
-धर्मेश ने बताया कि यूपी में यूनीक टैलेंट भरा है।
-अमिताभ बच्चन, प्रियंका चोपड़ा जैसे कलाकार यूपी की ही देन हैं।
-मुझे लगता है कि डांस के मामले में भी यहां से गजब का हुनर उभर कर आएगा।
-मैं चाहता हूं कि लखनऊ के यूथ पर एक फिल्म 'नवाबजादे' बनाऊं।
सीढ़ियां जंप की हैं मैंने
-डांस के बाद फिल्मों में क्यों, कोरियोग्राफी में आपने करियर क्यों नहीं बनाया ? इस सवाल पर उन्होंने कहा कि मैंने सीढ़ियां जंप की है। मुझे ऑफर मिलता गया और मैं काम करता गया।
-लोग पहले डांसर फिर कोरियोग्राफर और फिर एक्टर बनते हैं लेकिन मुझे डांस के बाद ही एक्टिंग का रोल मिल गया।
आगे भी करूंगा एक्टिंग
-धर्मेश कहते हैं अब तक उन्हें फिल्मों में एक डांसर के रूप में ही देखा गया है लेकिन आने वाली फिल्म 'बैंजो' में उनका अलग लुक होगा ।
-इस फिल्म में भूमिका एंग्री मैन की है जो बहुत जल्दी गुस्सा हो जाता है।
-रितेश देशमुख और नरगिस फाखरी की ये फिल्म 19 अगस्त को रिलीज़ होगी।
-इसके अलावा वो साउथ की भी दो फिल्मों में काम कर रहे हैं।
मदर्स डे पर मां ने मांगी गाड़ी
धर्मेश की मां ने 'मदर्स डे' पर उनसे गाड़ी मांगी थी जिसे वो बहुत ही जल्दी देने वाले हैं। उन्होंने पहले ही अपनी मां के साथ मदर्स डे मना लिया था। क्योंकि उन्हें पता था कि उस दिन वे अपनी मां को समय नहीं दे पाएंगे।
शादी के बारे में अभी सोचा नहीं
-शादी कब कर रहे हैं ? इस सवाल पर धर्मेश बोले की जब खूब सारे पैसे कमा लूंगा तब शादी करूंगा।
-उन्हें कोई डांसर या एक्टर लड़की नहीं बल्कि ऐसी लड़की चाहिए जो उनको और उनके माता-पिता को समझे।