इन्वेस्टर्स समिट: हेरिटेज जोन को चमकाने में जुटा नगर निगम और एलडीए
इन्वेस्टर्स समिट के लिए नगर निगम और एलडीए ने संयुक्त रूप से तैयारी शुरू कर दी है। इस प्रक्रिया में बनाये गए हेरिटेज ज़ोन के आसपास हुए अवैध कब्जे परेशानी खड़ी कर रहे हैं। और राह का रोड़ा बन गए हैं। अधिकारियों की माने तो समय से पहले सभी काम पूरे
लखनऊ: इन्वेस्टर्स समिट के लिए नगर निगम और एलडीए ने संयुक्त रूप से तैयारी शुरू कर दी है। इस प्रक्रिया में बनाये गए हेरिटेज ज़ोन के आसपास हुए अवैध कब्जे परेशानी खड़ी कर रहे हैं। और राह का रोड़ा बन गए हैं। अधिकारियों की माने तो समय से पहले सभी काम पूरे कर जाएंगे।अभी तक इस काम पर करीब 200 करोड़ रूपये का बजट है और काम में बजट की कोई कमी नहीं है।
विदेशी मेहमानों को लुभाएंगे ऐतिहासिक स्थल
हेरिटेज जोन की राह में कुड़ियाघाट से हुसैनाबाद तक अनेक अवैध इमारतें खड़ी हैं। ठीक घंटाघर के पास बनाए गए कम्युनिटी सेंटर के पीछे ही अवैध इमारत है। अनेक कोशिशों के बावजूद एलडीए अभी तक इसे ध्वस्त नहीं कर पाया है। ।इसके साथ ही ऐतिहासिक स्थलों की भूमि और निर्माणों पर भी लोग काबिज हैं।हालांकि एलडीए सचिव एमपी सिंह ने कहा कि हुसैनाबाद हेरिटेज जोन को इन्वेस्टर्स समिट तक पूरी तरह से दुरस्त कर दिया जाएगा। जिसके लिए हम पूरी तैयारी कर रहें है। अगले सप्ताह तक बदलाव दिखने लगेगा।
इनका भी हो रहा विकास
आगामी 21 व 22 फरवरी को इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन किया जाना है। इस अवसर पर दुनिया भर से आने वाले मेहमानों को लखनऊ की विरासत से परिचित कराने के लिए हुसैनाबाद में छोटा-बड़ा इमामबाड़ा, घंटाघर, पिक्चर गैलरी और टीले वाली मस्जिद की ओर रुख करवाया जाएगा। इन जगहों पर विकास, साफ़ सफाई और रंग रोगन का काम शुरू कर दिया गया है। शासन से मिला बजट भी नोडल एजेंसी के तौर एलडीए ने ही विभिन्न विभागों को वितरित किया है और सभी एजेंसी मिलकर यह काम करेंगी।
पार्किंग बन सकती है समस्या
हेरिटेज जोन में कोई पार्किंग नहीं हैं। जिसकी वजह से समस्या हो सकती है. यहाँ पर कोई फ़ूड कोर्ट भी अभी तक नहीं बनाया गया है। सूत्रों की मानें तो समिट के लिए टेंडर के माध्यम से पार्किंग और फ़ूड कोर्ट की सुविधा देशी विदेशी मेहमानो को मिल सकती. है।