newstrack.com की खबर का बड़ा असर, IPS एसोसिएशन ने झाड़ा पल्ला
यूपी में एक बार फिर newstrack.com की खबर का बहुत बड़ा असर हुआ है। डीजी रैंक के अफसर की इस हरकत के बाद आईपीएस एसोसिएशन ने सूर्य कुमार शुक्ला के राम मंदिर बनाये जाने की शपथ दिलाये जाने वाले पूरे घटनाक्रम से खुद को अलग कर लिया है। डीजी होम;
लखनऊ: यूपी में एक बार फिर newstrack.com की खबर का बहुत बड़ा असर हुआ है। डीजी रैंक के अफसर की इस हरकत के बाद आईपीएस एसोसिएशन ने सूर्य कुमार शुक्ला के राम मंदिर बनाये जाने की शपथ दिलाये जाने वाले पूरे घटनाक्रम से खुद को अलग कर लिया है। डीजी होमगार्ड सूर्य कुमार शुक्ला के राम मन्दिर निर्माण को लेकर शपथ दिलाये जाने की खबर सब से पहले newstrack.com ने दिखाई थी।
यह भी पढ़े.... पुलिस महानिदेशक Video: पुलिस महानिदेशक ने ली ‘राम मंदिर’ बनाने की शपथ
यूपी कैडर के सीनियर आईपीएस अफसर सूर्य कुमार शुक्ला का राम मन्दिर निर्माण की शपथ दिलाने का वीडियो दिखाए जाने के बाद मोहकमे में खलबली है। newstrack.com ने डीजी होमगार्ड सूर्य कुमार शुक्ला का लखनऊ विश्वविद्यालय में शपथ दिलाने का वीडियो सब से पहले दिखाया था। अब आईपीएस एसोसिएशन ने ट्वीट कर कहा है कि "हम वीडियो में दिखाए गए एक सीनियर आईपीएस अधिकारी के कार्य से खुद को अलग करते हैं। और यह बात दोहराते है कि यह तटस्था, निष्पक्षता, और सच्चाई के खिलाफ है जो भारतीय पुलिस सेवा के लिए खड़ा है"