लखनऊ: मुख्तार अंसारी की पार्टी के सपा में विलय का विवाद तो सरकार के गले की फांस बना ही है, विलय की खबर के साथ ही मुख्तार को अचानक आगरा से लखनऊ जेल में शिफ्ट करने को लेकर भी सरकार कठघरे में खड़ी हो गई है। इसीलिए जेल मंत्री बलवंत सिंह रामूवालिया पहले तो इस बारे में बोलने से बचते रहे, बाद में इसे रुटीन काम बता कर अपना पल्ला झा़ड़ लिया।
विवादों पर सफाई
-जेलमंत्री रामूवालिया ने कहा कि मुख्तार अंसारी की जेल बदलना रुटीन प्रशासनिक कार्यवाही है।
-वह एडीजी जेल डीएस चौहान के तबादले की वजह भी साफ नहीं कर सके।
-रामूवालिया ने डिप्टी सीएमओ वाईएस सचान की हत्या के आरोपी की तैनाती पर कहा कि मुझे इसकी जानकारी नहीं है।
-हत्या के आरोपी जेल अधिकारी बीएस मुकुंद को नोएडा जेल में तैनात किया गया है।
जेल मंत्री ने गिनाए कारण
-मुख्तार अंसारी का ट्रांसफर जेल से जेल में ही किया गया है।
-जेलों में कई लोगों को कई दृष्टिकोण से बदला जाता है।
-जेलमंत्री ने कहा कि कई बार सुरक्षा कारणों से भी जेल ट्रांसफर किए जाते हैं।
-मुख्तार की बीमारी की रिपोर्ट को भी बताया कारण।
-उन्होंने कहा कि यह मात्र जेल ट्रांसफर है इसमें कोई विवाद नहीं।