कानपुर: वित्त मंत्री अरुण जेटली ने गांधी परिवार पर तीखा हमला बोला है। 5 राज्यों में चुनाव के बाद जेटली ने कहा कि जब परिवार में आकर्षण नहीं बचा, तो पार्टी का दम भी कम हो गया। कानपुर में जेटली ने कहा कि इस वक्त बीजेपी अपने चरम पर है, जबकि कांग्रेस सबसे बुरे दौर में पहुंच चुकी है। वित्त मंत्री ने ये भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भ्रष्टाचार शब्द को देश के शब्दकोष से बाहर निकाल फेंका है।
-गांधी परिवार पर जेटली ने तीखा हमला किया।
-कहा कि अगर परिवार आकर्षक न रह जाए तो पार्टी को इसकी कीमत चुकानी पड़ती है।
-बीजेपी अपने ऑल टाइम हाई पर और कांग्रेस ऑल टाइम लो पर आ गई है।
-बीजेपी अब देश भर में अपनी उपस्थिति दर्ज करा चुकी है।
-जेटली ने कहा कि हमने पीएम पद से जुड़े पॉलिसी पैरालिसिस शब्द को उखाड़ फेंका है।
-उन्होंने कहा कि यूपीए सरकार में हर दिन एक नया घोटाला देश के सामने आता था। देश में भ्रष्टाचार का राज था।
-मोदी सरकार ने 2 साल के राज में भ्रष्टाचार को देश के शब्दकोष से निकाल फेंका है।
-वित्त मंत्री अरुण जेटली पार्टी के एक कार्यक्रम में शिरकत करने कानपुर पहुंचे थे।