Budget 2025: विकास की रफ्तार को बढ़ाएगा बजट: स्वतंत्र देव सिंह
Union Budget 2025: केन्द्र सरकार का ये फैसला दिखाता है कि डबल इंजन की सरकार गांव के हर तक शुद्ध पेयजल आपूर्ति के लिए प्रतिबद्ध है। जल जीवन मिशन अब यूपी सहित देश के विकास की लाइफलाइन बन चुका है।;
Budget 2025: उत्तर प्रदेश के जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने आज प्रस्तुत केन्द्रीय बजट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण द्वारा प्रस्तुत बजट में किसान, युवा, गरीब और नारी शक्ति तथा अन्नदाता पर विशेष फोकस किया गया है। जलशक्ति मंत्री ने केन्द्रीय बजट में जल जीवन मिशन योजना की अवधि 2028 तक बढ़ाने के ऐलान का स्वागत करते हुए कहा कि इससे उत्तर प्रदेश के हर ग्रामीण घर तक नल कनेक्शन के जरिए शुद्ध पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित होगी।
उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार का ये फैसला दिखाता है कि डबल इंजन की सरकार गांव के हर तक शुद्ध पेयजल आपूर्ति के लिए प्रतिबद्ध है। जल जीवन मिशन अब यूपी सहित देश के विकास की लाइफलाइन बन चुका है। मौजूदा समय में उत्तर प्रदेश के 2.34 करोड़ ग्रामीण परिवारों तक जल जीवन मिशन के तहत नल कनेक्शन दिया जा चुका है। बुदेलखंड और विन्ध्य क्षेत्र के लगभग 100 प्रतिशत घरों में नल से जल की सप्लाई राज्य सरकार सुनिश्चित कर रही है। जल जीवन मिशन योजना की समयावधि बढ़ने से गांवों के विकास की रफ्तार और तेज होगी।