Jalaun News: लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा के कार्यालय का हुआ उद्घाटन

Jalaun News: लोकसभा चुनावों को लेकर भाजपा ने बिगुल फूंक दिया है। बीजेपी ने आज मंगलवार को उरई में लोकसभा चुनाव के कार्यालय का किया उद्घाटन किया है।

Report :  Afsar Haq
Update:2024-01-30 15:06 IST

Jalaun News: उत्तर प्रदेश की 80 लोकसभा सीटों को लेकर, जहां एक ओर INDIA गठबंधन सीट बंटवारे को लेकर मंथन कर रही है, वहीं एनडीए गठबंधन ने चुनावी बिगुल फूंक दिया है। लोकसभा चुनाव मे ऐतिहासिक जीत दर्ज करने के लिए जालौन-गरौठा-भोगनीपुर लोकसभा सीट को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने उरई में पार्टी कार्यालय का उद्घाटन कर दिया है।  हालांकि पार्टी के द्वारा अभी तक लोकसभा टिकट के बंटवारे को लेकर किसी भी प्रकार का ऐलान नहीं हुआ है लेकिन पार्टी ने संगठन को मजबूती देने के लिए लोकसभा प्रभारी की नियुक्ति कर जिम्मेदारी सौंप दी है। 

जालौन-गरौटा-भोगनीपुर सीट के लिए और झांसी-ललितपुर सीट के लिए प्रभारी बनाए गए संत विलास शिवहरे ने आज यानी मंगलवार को उरई में पार्टी कार्यालय का उद्घाटन किया।  इस मौके पर जालौन और झांसी के भारतीय जनता पार्टी के कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। हालांकि, टिकट के दावेदारी की बात करें तो जालौन से पांच बार के सांसद रहे केंद्रीय मंत्री भानु प्रताप वर्मा, इस बार फिर टिकट को लेकर आस्वस्त है। भारतीय जनता पार्टी के कई वरिष्ठ नेता टिकट के लिए दावेदारी कर रहे हैं, भारतीय जनता पार्टी के विधायक भी दावेदारी की रेस में है। अब देखना होगा बात जनता पार्टी लोकसभा चुनाव को लेकर किस पर दाव खेलती है।


जालौन लोकसभा सीट के प्रभारी बनाए गए संत विलास शिवहरे ने कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए कहा है कि, इस बार यूपी की 80 लोकसभा सीटों पर ऐतिहासिक जीत दर्ज करके तीसरी बार प्रचंड बहुमत के साथ नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाना है। इसलिए सभी कार्यकर्ता एक साथ लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुट जाएं और अपने प्रत्याशी को भारी मतों से जिताने का काम करें। 

Tags:    

Similar News