Jalaun News: अवैध संबंधों को लेकर पति ने उतारा पत्नी और प्रेमी को मौत के घाट, सूचना पर पहुंची पुलिस
Jalaun News: सिरसा कलार थाना क्षेत्र के टिकरी गांव निवासी घनश्याम पुत्र कुंवर सिंह बाहर रहता था। रात दस बजे अचानक वह अपने घर आया तो कमरे में पत्नी आरती को उसके प्रेमी छविनाथ निवासी टिकावली थाना चुर्खी के साथ देख उसके होश उड़ गए।;
Jalaun News: जालौन में उस समय दहशत फैल गई जब प्रेमी अपनी प्रेमिका से मिलने उसके घर पहुंच गया। इसी बीच पति भी घर पहुंच गया और दोनों को घर में पाकर वह आगबबूला हो गया और गुस्से में उसने कुल्हाड़ी से कई वार कर दोनों को मौत के घाट उतार दिया, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल के बाद शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने घटना की जानकारी संबंधित अधिकारियों को भी दी।
जानकारी के अनुसार जालौन के सिरसा कलार थाना क्षेत्र के टिकरी गांव निवासी घनश्याम पुत्र कुंवर सिंह बाहर रहता था। रात दस बजे अचानक वह अपने घर आया तो कमरे में पत्नी आरती (30) को उसके प्रेमी छविनाथ (33 वर्ष) निवासी टिकावली थाना चुर्खी के साथ देख उसके होश उड़ गए। पुलिस के अनुसार चुर्खी थाना क्षेत्र के टिकावली गांव निवासी बाबूराम का बेटा छविनाथ अपनी भतीजी के घर टिकरी आया था जिसकी शादी टिकरी में हुई थी, जिसके बाद वह अपनी प्रेमिका आरती से मिलने उसके घर गया था।
रात में अचानक पति घर आया और दोनों की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी। आरती के दो बच्चे 10 वर्षीय प्रियांशु और 8 वर्षीय दीपाशु हैं। पत्नी और उसके प्रेमी दोनों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए हैं। लेकिन आरोपी पति कुंवर सिंह मौके से फरार हो गया है। क्षेत्राधिकारी शैलेंद्र वाजपेयी ने बताया कि आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है।