Jalaun News: अनियंत्रित कार ने बाइक को मारी टक्कर, तीन घायल, एक की हालत नाजुक

Jalaun News: जालौन में ओवरटेक करते समय एक अनियंत्रित तेज़ रफ्तार कार ने बाइक सवार को टक्कर मार दी इस में तीन लोग घायल हो गए जिसमें एक ही हालत नाजुक बताई जा रही है।;

Report :  Afsar Haq
Update:2025-01-14 20:20 IST

अनियंत्रित कार ने बाइक को मारी टक्कर, तीन घायल, एक की हालत नाजुक- (Photo- Social Media)

Jalaun News: उत्तर प्रदेश के जालौन जनपद में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला जहां ओवरटेक करने के प्रयास में कार अनियंत्रित होकर आगे जा रही बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सवार उछलकर सड़कों पर गिर के बुरी तरह घायल हो गए। हादसे के बाद वहां पर दहशत फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बाइक सवार घायलों को अस्पताल में एंबुलेंस की मदद से भर्ती कर जहां पर उनका इलाज किया जा रहा है। एक की हालत नाजुक होने पर उसे हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया है। वहीं सूचना लगते ही मौके पर परिजन भी पहुंचे। दूसरी ओर कार चालक वाहन लेकर मौके से फरार हो गया जिसकी पुलिस खोजबीन कर रही है।

पीछे से कार ने बाइक में मारी टक्कर

जानकारी के अनुसार जालौन के माधौगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम रूरा निवासी राहुल (21), दीपू (22) निवासी नौरेजपुर पीपरी व राजेश (50) निवासी गोपालपुरा बाइक से जालौन की ओर से बंगरा की ओर जा रहे थे। जब वह बाइक से सुढ़ार सालाबाद स्थित बंबी के पास पहुंचे। तभी पीछे से आ रही एक कार ने उन्हें ओवरटेक करने का प्रयास किया। ओवरटेक करते समय तेज रफ्तार कार का चालक कार पर नियंत्रण नहीं रख सका और कार ने बाइक में टक्कर मार दी।

चालक कार लेकर मौके से फरार

हादसे में बाइक सवार तीनों लोग सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। टक्कर मारकर कार चालक कार लेकर मौके से भाग निकला। मौके से निकल रहे राहगीरों ने डायल 112 को सूचना दी। सूचान पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से तीनों घायलों को सीएचसी पहुंचाया गया। जहां एक युवक की हालत गंभीर होने पर उसे उच्च संस्थान रेफर किया गया। वही खबर पर कर परिजन भी मौके पर आ गए।

Tags:    

Similar News