Jalaun News: जालौन के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे प्रभारी मंत्री, विकास कार्यों और कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक की

Jalaun News: निर्देशित करते हुए कहा कि केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा स्वास्थ्य, शिक्षा, भरण पोषण, आवास आदि से सम्बन्धित जितनी भी योजनाए संचालित हैं, उन सबका लाभ प्रत्येक दशा में पात्र व्यक्तियों तक पहुंचना चाहिए।;

Report :  Afsar Haq
Update:2024-11-27 17:10 IST

Jalaun News

Jalaun News: जालौन के दौरे पर पहुंचे प्रभारी मंत्री संजय गंगवार ने कहा है कि सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को सही तरीके से संचालित किया जाए। साथ ही पात्र व्यक्तियों को योजना का लाभ मिले। सरकार की मंशा अनुसार किसी भी पात्र व्यक्ति योजना से वंचित नहीं रह पाये। पानी सप्लाई के पाइप की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाए।

जालौन के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे प्रभारी मंत्री राज्य मंत्री गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग विभाग संजय सिंह गंगवार ने विकास भवन के रानी लक्ष्मीबाई सभागार में विकास कार्यो व कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक कर सम्बन्धित अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए। बैठक के दौरान प्रभारी मंत्री ने विभिन्न विभागों द्वारा विकास, निर्माण एवं अन्य लाभार्थीपरक योजनाओं में लक्ष्य की प्रगति की विभागवार गहन समीक्षा की। प्रगति रिपोर्ट संतोषजनक नहीं मिलने पर नाराजगी जाहिर की।

निर्देशित करते हुए कहा कि केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा स्वास्थ्य, शिक्षा, भरण पोषण, आवास आदि से सम्बन्धित जितनी भी योजनाए संचालित हैं, उन सबका लाभ प्रत्येक दशा में पात्र व्यक्तियों तक पहुंचना चाहिए। कोई भी पात्र लाभार्थी योजना के लाभ से वंचित न रहे तथा आम जनमानस में सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का प्रचार-प्रसार किया जाए।

जल निगम की समीक्षा के दौरान प्रभारी मंत्री ने अधिशाषी अधिकारी जल निगम को निर्देशित किया कि पानी सप्लाई के पाइप की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाए साथ ही साथ सड़कों को तोड़कर जो पाइप डाल रहे हैं उन सड़कों को समय से सही कराया जाए। मरीजों को बेहतर इलाज मुहैया कराया जाए, मरीजों और उनके तीमारदारों को किसी भी प्रकार की कोई परेशानी न हो, साथ ही कहा कि कोई भी चिकित्सक अस्पताल के बाहर की दवा न लिखे। बैठक में जिलाधिकारी राजेश कुमार पांडेय पुलिस अधीक्षक डॉ दुर्गेश कुमार, जनप्रतिनिधि सहित अधिकारी मौजूद रहे।

Tags:    

Similar News