जौनपुर: DM ने लगाई चौपाल, ग्रामीणों ने प्रधान पर लगाये भ्रष्टाचार के आरोप

जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा द्वारा विकासखंड रामपुर के ग्राम पंचायत भोड़ा में चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याएं सुनी गयी। उन्होंने गांव वालों से सरकारी योजनाओं के तहत लोगों को दिए जा रहे लाभ की हकीकत भी जानी।;

Update:2021-03-02 20:46 IST

जौनपुर: जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा द्वारा विकासखंड रामपुर के ग्राम पंचायत भोड़ा में चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याएं सुनी गयी। उन्होंने गांव वालों से सरकारी योजनाओं के तहत लोगों को दिए जा रहे लाभ की हकीकत भी जानी। चौपाल में जिलाधिकारी ने समस्त अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि चौपाल में जो भी शिकायतें आयी है उनकी जांच कराकर तत्काल निस्तारण कराया जाए, इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

पैसों का घोटाला किए जाने की शिकायत

चौपाल में ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान के खिलाफ कोई कार्य न कराए जाने तथा कार्य के नाम पर पैसों का घोटाला किए जाने की शिकायत की, जिस पर जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी मड़ियाहूं मंगलेश दुबे तथा खंड विकास अधिकारी रामपुर राजीव सिंह को प्रधान के खिलाफ जांच कराने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि जांच में अगर प्रधान दोषी पाए जाते हैं तो उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से आशा अर्चना के खिलाफ शिकायत किया कि आशा द्वारा गांव में कोई कार्य नहीं किया जा रहा है। जिलाधिकारी ने आशा के खिलाफ जांच किए जाने के निर्देश दिए। गांव के अनिल पाण्डेय द्वारा बताया गया उनके यहां विद्युत कनेक्शन किया जा चुका है लेकिन अभी तक खम्भे ही नहीं लगे हैं, जिलाधिकारी ने तत्काल खंबे लगाने के निर्देश दिए।

विद्युत विभाग के अधिकारी द्वारा बताया गया कि 01 मार्च से 15 मार्च तक एक मुस्त समाधान योजना चलायी जा रही है, जिसमें ग्रामवासी अपना एक साथ बकाया विद्युत बिल जमा करा सकते हैं। मुख्य विकास अधिकारी अनुपम शुक्ला ने बताया कि ग्राम पंचायत भोड़ा में सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट का प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें : बेरोजगारी के खिलाफ युवा चेतना ने फूंका बिगुल, बूट पालिश अभियान का शुभारंभ

DM ने कैंप लगाकर गोल्डेन कार्ड बनाने के निर्देश दिए

जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि गांव में सर्वे कराया जाए तथा आयुष्मान योजना के पात्र व्यक्तियों को चिन्हित कर सूची तैयार की जाए। विकासखंड रामपुर में गोल्डन कार्ड बनाने की प्रगति अच्छी न होने पर जिलाधिकारी ने कैंप लगाकर गोल्डेन कार्ड बनाने के निर्देश दिए। चौपाल में स्वास्थ विभाग द्वारा हेल्थ कैंप लगाया गया जिसमें 35 मरीजों की जांच की गई, इसके अलावा किसान सम्मान निधि योजना के तहत 35 आवेदन फार्म भराये गये। चौपाल में प्रधानमंत्री आवास योजना की पांच महिला लाभार्थियों को स्वीकृत पत्र तथा नवगठित स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को प्रमाण पत्र दिया गया।

इस अवसर पर उप जिलाधिकारी मड़ियाहूं मंगलेश दुबे, क्षेत्राधिकारी मडियाहूं राजेन्द्र कुमार, परियोजना निदेशक अरविन्द सिंह सहित अन्य जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

रिपोर्ट- कपिल देव मौर्य

ये भी पढ़ें : राममंदिर निर्माण की तर्ज पर अब किष्किन्धा में हनुमत जन्मभूमि पर बनेगा भव्य मंदिर

Tags:    

Similar News