Jaunpur News: पति ने पत्नी को चाकू घोंपकर उतारा मौत के घाट, कार्रवाई के बजाय समझौता करने में जुटी पुलिस
Jaunpur News: शराब के नशे में धुत होकर घर पति के आने पर पत्नी रुखसार ने इसकी पर विरोध किया। पति ने गुस्से में आकर पत्नी को सब्जी काटने वाले चाकू से वार करके मौत के घाट उतार दिया।
Jaunpur News: जिले के थाना मड़ियाहूं कोतवाली क्षेत्र (Jaunpur Mariyahu Kotwali area) स्थित भंडरिया टोला में बीती रात एक महिला की उसके अपने पति ने चाकू घोंपकर मौत के घाट उतार दिया। घटना की खबर आज दोपहर मायके वालों को पहुंचने के बाद तब पुलिस को हुई जब मायके वालों ने सूचना दिया।
शराब का विरोध करने पर की पत्नी की मौत
जानकारी के अनुसार मड़ियाहूं कोतवाली (Mariyahu Kotwali) के भंडरिया टोला निवासी इस्लाम पुत्र समीउल्लाह नगर पंचायत में प्राइवेट सफाईकर्मी है। बीती रात 11:00 बजे के आसपास इस्लाम शराब के नशे में धुत होकर घर आया तो पत्नी रुखसार शराब पीकर घर आने पर विरोध किया। पति ने गुस्से में आकर पत्नी को सब्जी काटने वाले चाकू से उसके गले पर वार कर दिया और वह वहीं गिर कर लहूलुहान हो गई। उसके बाद पति ने घर के अंदर ही बिना किसी को बताए पत्नी को तब तक रखे रहा जब तक उसकी मौत नहीं हो गई।
गले में चाकू लगने से हुई मौत: परिजन
हालांकि रात में ही पति इस्लाम ने अपने ससुराल मोढ़ बढ़दहवा जिला भदोही मृतक रुखसार के बड़े पिता मोहम्मद अमीन को घटना की सूचना दिया। आज दोपहर पहुंचे मृतक के बड़े पिता ने शव को देखा तो बताया कि उसके गले में चाकू मारी गई है। जिससे उसकी मौत हो गई है। मृतक के बड़े पिता की सूचना पर मड़ियाहूं कोतवाली (Madiyahun Kotwali) के एसएसआई घनश्याम शुक्ला (SSI Ghanshyam Shukla) मय फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्रिस्तान ले जाने की तैयारी कर रहे परिजनों को रोका।
पुलिस ने मृतक के परिजनों एवं मायके से पहुंचे बड़े पिता और पति को साथ थाने ले आए। थाने पर पहुंचे मृतक के पिता मोहम्मद हनीफ ने बताया कि मेरे मरहूम भाई की बेटी को उसके ही पति ने चाकू मारकर मौत के घाट उतार दिया है। लेकिन मृतक के परिवार में कोई देखरेख करने वाला जिम्मेदार व्यक्ति नहीं है। जिसके कारण हम लोग कोई कार्रवाई नहीं चाहते हैं। पुलिस ने विधिक कार्यवाई नहीं किया है।
मामले का समझौता कराने में जुटी पुलिस
पुलिस ने बताया कि अभी सुलह समझौता की बात दोनों पक्षों में चल रही है। खबर यह है कि इस अपराधिक घटना को स्वत: संज्ञान लेकर अभियुक्त के खिलाफ कार्रवाई करने के बजाय पुलिस समझौता कराने में जुटी है।
देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।