Jaunpur News: डीएम ने सालिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लान्ट का किया निरीक्षण, शहर में कहीं कूड़ा दिखा तो खैर नहीं

Jaunpur News: जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा द्वारा सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लान्ट कुल्हनामऊ का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान मशीने बन्द मिली जिस पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की।;

Report :  Kapil Dev Maurya
Published By :  Vidushi Mishra
Update:2021-06-26 22:07 IST

Jaunpur News: जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा द्वारा सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लान्ट कुल्हनामऊ का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान मशीने बन्द मिली जिस पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की। ए-टू-जेड कंपनी के निशांत रघुवंशी द्वारा अवगत कराया गया कि बरसात में बिजली एवं कूड़ा गीला होने की समस्या कारण मशीने बन्द है।

जिलाधिकारी ने सख्त निर्देश देते हुए कहा की मशीनें लगातार चलती रहनी चाहिए, जिससे कूड़ो का अधिक से अधिक निस्तारण किया जा सके। उन्होंने अपर जिलाधिकारी भू-राजस्व राजकुमार द्विवेदी को निर्देशित किया कि सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट में आईपी बेस्ड सीसीटीवी कैमरा लगाया जाए और उसकी मॉनिटरिंग की जाए।

अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को निर्देशित किया है कि लगातार शहर से कूड़ा उठाया जाए, शहर में कहीं भी कूड़ा दिखने न पाए। इस अवसर पर जिला सूचना अधिकारी मनोकामना राय, सफाई निरीक्षक हरिश्चंद्र यादव सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

Tags:    

Similar News