बदलापुर थानाध्यक्ष के खिलाफ जौनपुर प्रेस क्लब ने की SP से शिकायत 

जौनपुर जिले में पुलिसिया दादा गिरी एवं थानाध्यक्ष बदलापुर की गुंडई के खिलाफ पत्रकारों को लेकर जौनपुर प्रेस क्लब का एक प्रतिनिधि मंडल जिलाध्यक्ष कपिल देव मौर्य के नेतृत्व में पुलिस अधीक्षक जौनपुर से मुलाकात की।;

Update:2020-03-16 18:26 IST

जौनपुर: जौनपुर जिले में पुलिसिया दादा गिरी एवं थानाध्यक्ष बदलापुर की गुंडई के खिलाफ पत्रकारों को लेकर जौनपुर प्रेस क्लब का एक प्रतिनिधि मंडल जिलाध्यक्ष कपिल देव मौर्य के नेतृत्व में पुलिस अधीक्षक जौनपुर से मुलाकात की। प्रतिनिधि मंडल ने बदलापुर के थानाध्यक्ष के खिलाफ उच्चस्तरीय जांच की मांग की। पुलिस अधीक्षक ने घटना की जांच का आदेश अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण को दिया है।बता दें कि बीते दिनों तहसील बदलापुर क्षेत्र के पत्रकार चंदन निगम जो दैनिक दि ग्राम टूडे का तहसील संवाददाता हैं को समाचार संकलन के समय थानेदार द्वारा अपशब्दों का प्रयोग करते हुए अपमानित किया था। चंदन निगम समेत बदलापुर के पत्रकारों ने थानेदार की इस दादागिरी की जानकारी जौनपुर प्रेस क्लब के संज्ञान में लाया।

यह भी पढ़ें...मध्य प्रदेश के सीएम कमलनाथ के बारे में ये क्या बोल गये शिवराज?

प्रेस क्लब नेतृत्व ने इसे गंभीरत से लेते हुए पुलिस अधीक्षक से मिलकर मामले की जांच कराने एवं थानेदार के खिलाफ कार्यवाही किये जाने की मांग की। पुलिस अधीक्षक ने कहा पत्रकार का सम्मान होना चाहिए। पूरे मामले की जांच कराने के बाद यदि थानेदार दोषी पाएं जाते हैं तो कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें...फसल नुकसान की रिपोर्ट में ही अंतर, फिर कैसे मिलेगा मुआवजा?

प्रतिनिधि मंडल में जौनपुर प्रेस क्लब के कोषाध्यक्ष शम्भू नाथ सिंह, लोलारक दूबे उपाध्यक्ष पत्रकार संघ, राकेश कांत पांडेय अध्यक्ष संपादक मंडल, फूलचंद यादव उपाध्यक्ष, वीरेंद्र मिश्रा (विराट) महामंत्री, आशीष पाण्डेय मंत्री, दीपक सिंह रिंकू संगठन मंत्री, मो.अब्बास, शशाकं दूबे, लल्लन मौर्य, मंगला प्रसाद तिवारी, छोटे लाल राजपूत सहित बदलापुर के पत्रकार गण चंदन निगम, आदर्श उपाध्याय, प्रमोद शर्मा, त्रयंबक नाथ शुक्ला, राज कपूर गौतम, अनामिका पांडेय, अंकित दूबे आदि पत्रकार गण शामिल रहे।

Tags:    

Similar News