जौनपुर सड़क सुरक्षा सप्ताहःDM ने दिए सुझाव, दुर्घटना से बचने के लिए जल्द होगा काम
शासन द्वारा सड़क सुरक्षा सप्ताह अभियान में जिस विभाग को जो कार्य अवंटित किये गये है उन्हें लगन के साथ करें। जिलाधिकारी ने दुर्घटनाओं से बचने के लिए सड़कों को गड्ढा मुक्त करने, जिन जगहों पर सड़क के खुदाई का कार्य चल रहा है
जौनपुर : राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के शुभारम्भ अवसर पर एनआईसी में वीडियों कान्फ्रेन्सिग के माध्यम से मुख्यमंत्री उप्र द्वारा राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का शुभारम्भ पूरे प्रदेश में किया गया। उक्त के पश्चात् राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का शुभारम्भ करते हुए मड़ियाहॅू विधायक लीना तिवारी एवं जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा द्वारा कोविड-19 वैश्विक महामारी के दृष्टिगत सोशल डिस्टेसिंग एवं स्वच्छता के मानकों का अनुपालन करते हुए सड़क सुरक्षा रथ को हरी झण्डी दिखाकार रवाना किया । इस अवसर पर दो पहिया वाहन चालकों की रैली एवं विभिन्न विद्यालय के छात्र/छात्राओं द्वारा सड़क सुरक्षा सम्बन्धी स्लोगन के साथ रैली निकाली गयी।
बैठक का शुभारम्भ
उक्त के पश्चात जिलाधिकारी की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गयी। जिसमें केराकत विधायक दिनेश चौधरी द्वारा बैठक का शुभारम्भ किया गया। बैठक में विधायक केराकत द्वारा उपस्थित अधिकारियों/जनमानस से अपील की गयी कि सड़क सुरक्षा का विशेष ध्यान रखते हुए कार्य करें और सड़क पर चलते समय सतर्क रहे। विधायक केराकत द्वारा बताया गया कि सड़क दुर्घटना में होने वाली क्षति के कारण हम जी0डी0पी0 के लगभग 1 अंश को खो देते है, जो हमारे देश की अपूर्णनीय क्षति है।
यह पढ़ें...ब्रेन डेड महिला ने 5 को दी नई जिंदगी, नोएडा से लेकर पूरा देश कर रहा सलाम
सड़क सुरक्षा सप्ताह अभियान
बैठक में जिलाधिकारी द्वारा सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि अपने से सम्बन्धित समस्त कार्यो को समय से पूर्ण करें। उन्होंने कहा कि शासन द्वारा सड़क सुरक्षा सप्ताह अभियान में जिस विभाग को जो कार्य अवंटित किये गये है उन्हें लगन के साथ करे। जिलाधिकारी ने दुर्घटनाओं से बचने के लिए सड़कों को गड्ढा मुक्त करने, जिन जगहों पर सड़क के खुदाई का कार्य चल रहा है उन्हे कार्य के पश्चात तत्काल ठीक करने का निर्देश दिया। उन्होंने जनपदवासियों से अपील करते हुए कहा कि सभी लोग हेलमेट लगाकर दोपहिया तथा सीट बेल्ट लगाकर चार पहिया वाहन चलाये तथा अपने आपको सुरक्षित रखें। पुलिस अधीक्षक राज करन नैय्यर ने सभी से यातायात नियमो का पालन करने की अपील की।
यह पढ़ें...सहारनपुर में मंदिर से सटा शौचालय, हिंदू संगठन ने किया हंगामा, मुकदमा दर्ज
बैठक में अपर पुलिस अधीक्षक (सिटी) डॉ संजय कुमार, मुख्य राजस्व अधिकारी राज कुमार द्विवेदी, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी एस पी सिंह, अधिशासी अभियन्ता, लो नि वि राधाकृष्ण, जैनू अधिशासी अभियन्ता, सीडी लो नि वि राम, अधिशासी अभियन्ता जल निगम संजय गुप्ता, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका संतोष कुमार मिश्र, सम्भागीय निरीक्षक अशोक कुमार श्रीवास्तव, सी आर ओ , एन एच 231 पीएनसी अश्वनी सिंह, जेई एन एच 231 पीएनसी दिनेश त्यागी आदि उपस्थित रहे
कपिल देव मौर्य जौनपुर