Jaunpur News: छात्राओं का आरोप छात्रावास में लगा है गुप्त कैमरा, पुलिस कहती है कहीं पर कुछ भी नहीं

Jaunpur News: छात्राओं का कहना था कि कैमरा उनके फोन के कैमरा डिटेक्टर एप में भी सक्रिय दिख रहा है। छह छात्राओं को अज्ञात नंबर से धमकी भरे मैसेज भी प्राप्त हुए हैं। मैसेज में उनसे बात करने का दबाव बनाया जा रहा है।

Report :  Kapil Dev Maurya
Update:2024-11-19 17:17 IST

Jaunpur News

Jaunpur News: वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्विद्यालय के गर्ल्स छात्रावास के बाथरूम में हिडेन कैमरा होने का आरोप लगाते हुए छात्राओं ने बीती रात को जमकर हंगामा किया। पुलिस का कथन है कि छात्राओ का आरोप निराधार है गहन छानबीन के दौरान कहीं कोई कैमरा नहीं मिला है। घटना पूर्वांचल विश्वविद्यालय परिसर में स्थित मीराबाई छात्रावास का है। कैमरा को लेकर देर रात तक हंगामा चलता रहा। मौके पर कुलपति प्रो. वंदना सिंह भी पहुंच गईं।

छात्राओ ने हंगामा करते हुए पूर्वांचल विश्वविद्यालय के मीराबाई छात्रावास के बाथरूम में गुप्त कैमरा होने का आरोप लगाते हुए छात्राएं भड़की हुई थी। शॉवर में कैमरा छिपाने का आरोप लगाते हुए छात्राओं ने सोमवार की देर रात जमकर हंगामा किया। बताया जा रहा है कि छात्राओं ने बाथरूम की रैंडम जांच की मांग किया आरोप था कि कैमरा बाथरूम के शॉवर में छिपा हुआ है। छात्राओ का कथन था कि पुलिस कैमरे का पता नहीं लगा पा रही है। छात्राओं का कहना था कि कैमरा उनके फोन के कैमरा डिटेक्टर एप में भी सक्रिय दिख रहा है। छह छात्राओं को अज्ञात नंबर से धमकी भरे मैसेज भी प्राप्त हुए हैं। मैसेज में उनसे बात करने का दबाव बनाया जा रहा है। कहा जा रहा कि उनके बाथरूम में हिडेन कैमरा लगा है। वहीं कुछ छात्राओं का कहना है कि कुछ छात्राओं के मोबाइल पर अज्ञात नंबर से कॉल भी आई है। पुलिस उनके नंबर को ट्रेस कर गोरखपुर का बता रही है। फिलहाल नंबर बंद जा रहा है। मौके पर पुलिस कैमरा नहीं पकड़ पा रही है। हंगामा के दौरान एक छात्रा बेहोश होकर गिर गई तो कुलपति ने अपनी गाड़ी से उसे अस्पताल भिजवाया। इस दौरान छात्राएं सोशल मीडिया पर लाइव आकर सब कुछ बता रही हैं। इसकी जानकारी छात्रों को हुई तो वे भी सड़क पर उतर गए। उन्होंने एक एंबुलेंस समेत कुछ वाहनों को रोककर हंगामा शुरू कर दिया। इस बाबत कुलपति प्रो. वंदना सिंह ने बताया कि अभी तक ऐसा कोई हिडेन कैमरा नहीं मिला है।

इस संदर्भ में सीओ सदर परमानन्द कुशवाहा का बयान आया है कि छात्राओ के आरोप के बाद कुलपति सहित विश्वविद्यालय के अधिकारियों के साथ मेरे मौजूदगी में पुलिस की टीम ने गहन छानबीन किया कहीं भी कोई कैमरे आदि आपत्तिजनक समान नहीं मिला है। इसके बाद भी तहरीर मिलने पर एफआईआर दर्ज कर विधिक कार्रवाई पुलिस करेगी।

Tags:    

Similar News