Jaunpur News: जौनपुर हत्याकांड में लेखपाल निलंबित, पुलिसजनों पर भी जल्द गिर सकती है गाज, अभियुक्त पर लगेगा रासुका
Jaunpur News: ताइक्वांडो के खिलड़ी एवम इन्टर के छात्र अनुराग यादव की हत्या की घटना के लिए जिला प्रशासन के शीर्ष अधिकारी हलका लेखपाल जगदीश यादव को प्रथम दृष्टया जिम्मेदार मानते हुए निलम्बित कर दिया है।
Jaunpur News: जनपद के थाना गौराबादशाहपुर क्षेत्र स्थित ग्राम कबीरूद्दीनपुर में जमीनी विवाद के चलते तलवार बाजी मे ताइक्वांडो के खिलड़ी एवम इन्टर के छात्र अनुराग यादव की हत्या की घटना के लिए जिला प्रशासन के शीर्ष अधिकारी हलका लेखपाल जगदीश यादव को प्रथम दृष्टया जिम्मेदार मानते हुए निलम्बित कर दिया है। साथ ही कबीरूद्दीनपुर के तत्कालीन राजस्व निरीक्षक मुन्नीलाल यादव के विरूद्ध भी कार्रवाई के लिए लिखा पढ़ी कर दी गई है। इतना ही नहीं थाना गौराबादशाहपुर के पुलिसजनों की लापरवाही पर निलम्बन जैसी कार्रवाई संभव है।
इसके साथ ही जिलाधिकारी ने पीड़ित परिवार के आंसू पोछने के लिए इस जघन्यतम हत्याकांड की मजिस्ट्रियल जांच का आदेश देते हुए एडीएम वित्त एवं राजस्व राम अक्षयवर चौहान को जांच अधिकारी नियुक्त कर दिया है। जिलाधिकारी ने मौके पर पहुंच कर घटना का निरीक्षण करने के बाद कहा कि हत्याकांड के अभियुक्त सहित इस तरह की लोमहर्षक घटना के लिए उकसाने वालों के खिलाफ कठोरतम दण्डात्मक कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
जिलाधिकारी ने हत्याकांड के पीछे चल रहे जमीनी विवाद के संबंध में बताया कि वर्षों पुराना विवाद है तथा सिविल न्यायालय में विचाराधीन है। इन सभी का अवलोकन करते हुए पूरे प्रकरण की मजिस्ट्रियल जांच हेतु अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व को नामित किया गया है तथा 03 दिन के अंदर घटनाक्रम की जांच करते हुए आख्या रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए जिससे दोषियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही किया जा सके।इस हत्याकांड के बाद पूरे दिन घटनास्थल पर क्षेत्रीय ग्रामीण जनों का जमावड़ा था और लोगों में गुस्सा बेइंतहा थी। आजमगढ़ जौनपुर मार्ग जाम करने का भी ग्रामीणों ने प्रयास किया लेकिन जिलाधिकारी सहित पुलिस अधीक्षक खुद निगरानी करते रहे और गाँव से लेकर सड़क तक पुलिस और पीएसी बल का जबरदस्त पहरा लगा दिया ताकि और भी किसी तरह की अप्रिय घटना को रोका जा सके।
जिला प्रशासन के शीर्ष अधिकारी डीएम जौनपुर और पुलिस अधीक्षक के काफी समझाने के बाद ग्रामीण जन सायंकाल लगभग चार बजे के आसपास मृत अनुराग की लाश पोस्टमार्टम के लिए पुलिस के हवाले किया है। इसके बाद डीएम एसपी घटनास्थल से वापस लौट सके हैं।
खबर मिली है कि हत्याकांड की घटना के बाद पुलिस ने अभियुक्त रमेश यादव पुत्र लालता के मकान की गहन तलाशी ली तो उसके घर से पिस्टल, कट्टा और तलवार बरामद हुआ है। यहां सवाल इस बात का भी है कि अभियुक्त अवैध रूप से असलहा रखे था और इलाका पुलिस बेखबर थी।