Jaunpur News: मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह में फर्जीवाड़ा, भाई- बहन की ही करा दी शादी, खुलासे के बाद मचा हड़कंप
Jaunpur News: दोनों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है तो अधिकारियों का जवाब देना मुश्किल हो गया है।;
Jaunpur News (Image From Social Media)
Jaunpur News: सामूहिक विवाह में हुए फर्जीवाड़े को लेकर जौनपुर में खूब हो हल्ला मचा हुआ है। खबर है कि बीते 12 मार्च को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सामने 1001 जोड़ों के हुए सामूहिक विवाह में भाई बहन की ही शादी करा दी गई। दोनों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है तो अधिकारियों का जवाब देना मुश्किल हो गया है।
जिले में 10 मार्च से 12 मार्च तक शाही किले में जौनपुर महोत्सव का आयोजन किया गया था जिसमें बीते 12 मार्च को 1001 वर- वधुओं का सामूहिक विवाह भी कराया गया था जिसमें प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वर- वधुओं को आशीर्वाद देने पहुंचे थे। उस सामूहिक विवाह में मड़ियाहूं के रहने वाले भाई-बहन की ही शादी कर दी गई, मामले का खुलासा युवक की चाची द्वारा सोशल मीडिया पर फोटो वायरल होने के बाद हुआ। मौके पर अधिकारी जांच करने भी पहुंचे हैं। हालांकि यह मामला कार्यक्रम के बाद ही उजागर हो गया था लेकिन अधिकारियों ने इसे दबाये रखा।
पत्रकारों द्वारा समाज कल्याण विभाग से कई बार शादी करने वाले जोड़ो की सूची मांगी लेकिन पत्रकारों को सूची मुहैया नहीं हुई। मंगलवार कों जिले के प्रभारी मंत्री ए के शर्मा की प्रेसवार्ता में पत्रकारों ने सवाल किया तो डीएम ने स्वीकार करते हुए कहा कि यह मामला मेरे संज्ञान में आया है, इस योजना के तहत वर वधू को मिलने वाले सरकारी इमदाद को रोक दिया गया है। बड़ा सवाल यह है कि जो जांच पड़ताल मामले के उजागर होने के बाद हो रही है ,अगर प्रशासन ने पहले ही की होती तो ऐसी नौबत न आती..? देखना यह है कि शासन की नजरों में कौन जिम्मेदार होता है और किसके ऊपर कार्रवाई होगी..?